trendingNow12315980
Hindi News >>टेक
Advertisement

India बना T20 चैम्पियन तो बेंगलुरु की IT कंपनियों के कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, कंपनी ने दिया ऐसा Gift

Xpheno ने 1 जुलाई को छुट्टी का ऐलान किया. 29 जून को खेले गए ICC मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर 17 साल बाद चैंपियन बनने का इतिहास रचा दिया था. इस जीत का जश्न मनाने के लिए कंपनी ने अपने कर्मचारियों को 1 जुलाई को छुट्टी दे दी.  

India बना T20 चैम्पियन तो बेंगलुरु की IT कंपनियों के कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, कंपनी ने दिया ऐसा Gift
Mohit Chaturvedi|Updated: Jul 01, 2024, 11:03 AM IST
Share

क्रिकेट की दुनिया में भारत की धमाकेदार जीत का जश्न मनाने के लिए, स्टाफिंग कंपनी Xpheno ने 1 जुलाई को छुट्टी का ऐलान किया. 29 जून को खेले गए ICC मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर 17 साल बाद चैंपियन बनने का इतिहास रचा दिया था. इस जीत का जश्न मनाने के लिए कंपनी ने अपने कर्मचारियों को 1 जुलाई को छुट्टी दे दी.

कंपनी बोली- हमारा छोटा सा ट्रिब्यूट

लिंक्डइन के मुताबिक, Xpheno एक जॉब दिलाने वाली कंपनी है जो खासतौर पर बड़े पदों पर लोगों को ढूंढने में मदद करती है. ये कंपनी सीधे नौकरी दिलाने, आईटी सेक्टर के लिए स्टाफ ढूंढने, इंजीनियरिंग सेवाएं देने और सेल्स से जुड़े स्टाफ ढूंढने में भी मदद करती है. बेंगलुरु स्थित इस कंपनी में 500 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं.

Xpheno के वर्कफोर्स रिसर्च हेड प्रसाद एमएस को मनीकंट्रोल के हवाले से बताया गया है कि 'यह फैसला हमारे सभी कर्मचारियों के लिए सरप्राइज था. ये इसलिए खास है क्योंकि महीने का पहला दिन आमतौर पर काफी व्यस्त होता है, बिलिंग और पेरोल बंद करने जैसे काम होते हैं. लेकिन टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन को सम्मान देने के लिए छुट्टी देने का फैसला किया गया. ये खिलाड़ियों के लिए हमारा छोटा सा सम्मान है.'

सत्य नडेला, सुंदर पिचाई जैसे टेक लीडर्स ने कैसे मनाया जश्न?

भारत की इस जीत पर खुशी जताने वालों में कई बड़े टेक्नोलॉजी कंपनी के मालिक शामिल हैं, जैसे सुन्दर पिचाई और सत्या नडेला. गूगल के CEO सुन्दर पिचाई ने ट्वीट किया, 'क्या शानदार मैच था! सांस लेना भी मुश्किल हो गया था. यही तो असली खेल का कमाल है. बधाई हो भारत, आप हकदार थे! दक्षिण अफ्रीका ने भी कमाल का खेल दिखाया. #WorldT20 शानदार रहा.'

माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला ने भी भारतीय टीम के प्रदर्शन की सराहना करते हुए एक्स पर लिखा, 'क्या फाइनल था! बधाई हो भारत, और शानदार खेल दक्षिण अफ्रीका. कमाल का वर्ल्ड कप... वेस्टइंडीज और अमेरिका में और क्रिकेट होना चाहिए.'

Read More
{}{}