Discount Offers Holi 2025: होली के मौके पर आज जमकर रंग उड़ने वाला है. कुछ लोग WhatsApp के जरिए एक-दूसरे को बधाई संदेश दे रहे हैं तो कुछ लोग मिलकर और गिफ्ट देकर होली की शुभकामनाएं एक दूसरे को दे रहे हैं.
आप भी होली के मौके पर अपनों को गिफ्ट देकर उन्हें खुश कर सकते हैं. आपको बताते हैं कि होली पर आप क्या गिफ्ट अपनों को दे सकते हैं और उन पर कहां कितना डिस्काउंट मिल रहा है.
स्मार्टवॉच-
नॉइज़ Colorfit Icon 2 1.8'' Display with Bluetooth Calling स्मार्टवॉच ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 76 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मिल रही है. दरअसल, ये स्मार्टवॉच 5,999 रुपये में Flipkart पर लिस्टेड है. इस स्मार्टवॉच के फीचर की बात करें तो इसमें आपको ब्लूटूथ कॉलिंग का ऑप्शन मिल जाता है. इसके अलावा कई फिटनेस से जुड़े फीचर भी इस स्मार्टवॉच में मौजूद है.
स्मार्टफोन
अगर आपको बजट की चिंता नहीं तो आप एक स्मार्टफोन गिफ्ट में दे सकते हैं. Samsung Galaxy F55 में कई तगड़े फीचर्स मौजूद है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी जबरदस्त है. 50 MP का कैमरा इसमें लगा है. Samsung Galaxy F55 पर 41 प्रतिशत का डिस्काउंट ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर मिल रहा है.
बता दें कि Samsung Galaxy F55 अमेजन पर 28,999 रुपये में लिस्टेड है लेकिन 41 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत बेहद कम हो गई है. आप इसे अमेजन से 17,096 रुपये में खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं 829 रुपये की शुरूआती EMI ऑप्शन भी आपको देखने को मिल जाएगा. सैमसंग के इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर लगा हुआ है. इसके अलावा 5000mAh बैटरी इस स्मार्टफोन को बेहद तगड़ा बनाती है.
ईयरबड्स
JBL Endurance Race True Wireless in Ear Earbuds पर जमकर डिस्काउंट मिल रहा है. ये बड्स 30 घंटे का प्लेबैक टाइम देते हैं. इन ईयरबड्स की साउंड क्वालिटी भी शानदार है. ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर ये बड्स 7999 रुपये में लिस्टेड हैं, लेकिन इस पर 41 प्रतिशत की छूट आपको मिल जाएगी. जिसके बाद इसकी कीमत केवल 4,699 रुपये रह गई है.
ये भी पढ़िए
भारत के गांव-गांव तक पहुंचेगा इंटरनेट! कनेक्टिविटी का टंटा होगा खत्म; एलन मस्क का 'मास्टरमाइंड'...
ये फ्री AI टूल बना देगा होली पर 'चोली' वाली फोटो! बधाई देने के लिए Emoji भी करेगा क्रिएट