trendingNow12672100
Hindi News >>टेक
Advertisement

स्टूडेंट्स के लिए 'वरदान' साबित होंगे ये लैपटॉप; दाम कम फीचर्स चमाचम! देखिए लिस्ट

Cheap and budget laptops: ई कॉमर्स साइट अमेजन पर लैपटॉप पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है. जिसके बाद इनकी कीमत कम हो गई है. स्टूडेंट्स के लिए ये लैपटॉप बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं.

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Mar 07, 2025, 09:49 AM IST
Share

Laptop options for students: अगर आप एक नया लैपटॉप लेने का प्लान कर रहे हैं तो खबर आपके काम की है. ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर लैपटॉप पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है. स्टूडेंट्स के लिए ये लैपटॉप बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं.

Acer Aspire Lite AMD Ryzen 3 5300U Premium Thin and Light Laptop

अमेजन से Acer कंपनी के इस लैपटॉप को 31,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस पर 36 प्रतिशत का डिस्काउंट चल रहा है. फीचर्स की बात करें, तो ये लैपटॉप में 15.6 इंच का FHD डिस्प्ले के साथ आता है. 16:9 लैपटॉप का आस्पेक्ट रेशियो है. साथ ही लैपटॉप AMD Ryzen 3 5300U Quad-Core प्रोसेसर से लैस है. लैपटॉप में 16GB RAM और 512GB स्टोरेज मिलता है. यह लैपटॉप 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

HONOR MagicBook X16 (2024), 12th Gen Intel Core i5-12450H Laptop

HONOR का ये लैपटॉप अमेजन से आप 46,490 रुपये में खरीद सकते हैं. इस पर 40 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है. 16 इंच के स्‍क्रीन साइज  के साथ ये लैपटॉप आता है. फुल साइज का न्यूमैरिक कीबोर्ड इस लैपटॉप में मिलता है. 9 घंटे तक का बैकअप देने वाली लॉन्ग लास्टिंग बैटरी इस लैपटॉप में मिलती है. बच्चों की पढ़ाई में ये लैपटॉप मदद कर सकता है.

MSI Modern 14 Laptop

इस Laptop को अमेजन से 29,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. 33 प्रतिशत का डिस्काउंट आपको इस लैपटॉप में मिल जाएगा. तो इस लैपटॉप में 36cm FHD (1920×1080) डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही लैपटॉप 12th Generation Intel Core i3 1215U प्रोसेसर से लैस है. इसके अलावा 8GB RAM व 512GB स्टोरेज मिलेगा.

Read More
{}{}