iPhone के चाहने वाले आज पूरी दुनिया में हैं, जो इसके नए मॉडल की लॉन्चिंग का बेसब्री से इंतजार करते हैं. हालांकि, अगर आप अभी iPhone खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो थोड़ा इंतजार कर लेना आपके लिए बेहतर होगा. कई लोग बिना कुछ सोचे आईफोन खरीद लेते हैं, लेकिन इस डिवाइज के साथ एक खासियत है, वो यह है कि अगर आप सही वक्त देखकर iPhone खरीदते हैं तो आपको अच्छे ऑफर्स मिल सकते हैं. वहीं, आप भाई डिस्काउंट पर यह फोन खरीद पाएंगे. चलिए आज जानते हैं कि ऐपल का फोन कब खरीदा जा सकता है.
इस वक्त खरीदा iPhone तो होगा पछतावा
Apple हर साल सितंबर में iPhone का एक नया मॉडल मार्केट में लॉन्च कर देता है, ऐसे में ध्यान रहे कि इससे 1 या 2 महीने पहले तो कोई आईफोन न खरीदें, क्योंकि नया मॉडल लॉन्च होते ही पुराने डिवाइज की कीमत तुरंत धड़ाम से गिर जाती है और आपके फोन की कोई खास वैल्यु नहीं रहेगी, वहीं आपको पछतावा भी होता रहेगा कि आपने कुछ दिन पहले ही इतना महंगा डिवाइज खरीद लिया.
इस वक्त खरीदें iPhone
iPhone के कई बड़े टेक इंफ्लिएंटसर्स कहते हैं कि अगर आप आईफोन खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे अच्छा वक्त सितंबर से दिसंबर तक का होता है, यानी जिस समय नया मॉडल लॉन्च किया जाता है. इस दौरान आपको अपने फोन पर जबरदस्त डील्स मिलती हैं.
पुराने मॉडल के लिए सही समय
इसके अलावा अगर आप पुराना iPhone मॉडल भी खरीदना चाहते हैं तो यही वक्त सबसे अच्छा माना गया है. क्योंकि इस वक्त सभी डिवाइज की कीमतें काफी गिर जाती हैं. खासतौर पर दिवाली के मौके पर आप शानदार डिस्काउंट ले सकते हैं. साफ शब्दों में iPhone की लॉन्चिंग के तुरंत बाद का वक्त इसके कोई भी मॉडल खरीदने के लिए सबसे अच्छा रहता है.