Smartphone Hacking: स्मार्टफोन हैकिंग एक बड़ी समस्या है. स्कैमर्स अलग-अलग तरीकों से लोगों का फोन हैक करने की कोशिश करते हैं ताकि उनके साथ फ्रॉड कर सकें. स्कैमर्स चुपके से लोगों के फोन में मालवेयर इंस्टॉल कर देते हैं और उसी के जरिए वे फोन पर कंट्रोल हासिल कर लेते हैं. मालवेयर दिखाई नहीं देता, यह फोन में छिप जाता है, इसलिए लोगों को इसका पता नहीं चलता. लेकिन, मालवेयर फोन होने से फोन के बर्ताव में बदलाव आ जाता है, जिससे आप यह जान सकते हैं कि फोन में मालवेयर छिपा है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
असामान्य बदलाव
अगर फोन में मालवेयर हो तो वह कुछ असामान्य बदलाव देखने को मिल सकते हैं. कई बार लोग इन बातों को नजरअंदाज भी कर देते हैं. लेकिन, ऐसा न करें. आइए आपको बताते हैं कि फोन में क्या बदलवा होते हैं.
यह भी पढ़ें - Samsung ने लॉन्च किए Galaxy M16 5G और Galaxy M06 5G स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स, जानें डिटेल्स
इन चीजों पर ध्यान दें
असामान्य डेटा यूज - अगर आप अपने डेटा के यूज में अचानक वृद्धि देखते हैं, तो यह एक संकेत हो सकता है कि मालवेयर बैकग्राउंड में चल रहा है और डेटा कंज्यूम कर रहा है.
बैटरी तेजी से खत्म होना - मालवेयर आपके फोन की बैटरी को तेजी से खत्म कर सकता है, क्योंकि यह बैकग्राउंड में चल रहा होता है. इसलिए अचानक बैटरी जल्दी होना मालवेयर के कारण हो सकता है.
पॉप-अप विज्ञापन - अगर आपको अपने फोन पर बहुत सारे पॉप-अप विज्ञापन दिखाई देते हैं, तो यह एक संकेत हो सकता है कि आपके फोन में मालवेयर छिपा है.
यह भी पढ़ें - अरे नहीं, अमेजन-फ्लिपकार्ट से भी सस्ता iPhone 16 बेच रही ये कंपनी, फटाफट कर लें बुक
असामान्य फोन व्यवहार - फोन धीमा चल रहा है, क्रैश हो रहा है, या असामान्य रूप से काम कर रहा है, तो यह एक संकेत हो सकता है कि मालवेयर आपके फोन को प्रभावित कर रहा है.
अज्ञात ऐप्स - अगर आपको अपने फोन पर ऐसे ऐप्स दिखाई देते हैं जिन्हें आपने इंस्टॉल नहीं किया है, तो यह एक संकेत हो सकता है कि मालवेयर ने आपके फोन पर ऐप्स इंस्टॉल किए हैं.