trendingNow12644905
Hindi News >>टेक
Advertisement

BharatPe ने लॉन्च किया 'महाकुंभ शील्ड', जानें ये क्या है और कैसे करेगा यूजर की मदद

Maha Kumbh Shield: भारतपे ने एक नई स्कीम को लॉन्च किया है, जिसका नाम 'महाकुंभ शील्ड' है. यह स्कीम प्रयागराज में महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं के UPI पेमेंट को सुरक्षित करेगी. यह स्कीम धोखाधड़ी से बचाने के लिए लॉन्च की गई है. 

BharatPe ने लॉन्च किया 'महाकुंभ शील्ड', जानें ये क्या है और कैसे करेगा यूजर की मदद
Raman Kumar|Updated: Feb 13, 2025, 05:39 PM IST
Share

BharatPe: महाकुंभ 2025 में शामिल होने के लिए रोजाना लाखों लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं. इस दौरान लोग खरीदारी करने और यात्रा करने के लिए UPI पेमेंट्स कर रहे हैं. लेकिन, भीड़-भाड़ में साइबर फ्रॉड का खतरा भी बढ़ जाता है. इसलिए BharatPe ने एक नई स्कीम को लॉन्च किया है, जिसका नाम 'महाकुंभ शील्ड' है. यह स्कीम प्रयागराज में महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं के UPI पेमेंट को सुरक्षित करेगी. यह स्कीम धोखाधड़ी से बचाने के लिए लॉन्च की गई है. आइए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं. 

क्या है महाकुंभ शील्ड?

महाकुंभ शील्ड UPI ट्रांजैक्शंस को धोखाधड़ी से बचाने के लिए बनाई गई है. यह स्कीम यूजर को फिशिंग स्कैम, फोन के चोरी होने पर होने वाले अनधिकृत लेनदेन और अन्य साइबर धोखाधड़ी से बचाती है.  

यह भी पढ़ें - अब ध्यान से करना WhatsApp पर बातें, रिकॉर्ड हो सकती है आपकी कॉल, जानें कैसे

महाकुंभ शील्ड के फायदे

24x7 सहायता - धोखाधड़ी होने पर यूजर को 24 घंटे सहायता मिलेगी.
फास्ट क्लेम - फ्रॉड होने पर यूजर आसानी से क्लेम भी कर सकते हैं और 10 दिनों के अंदर मुआवजा भी पा सकते हैं.
25,000 रुपये तक का कवरेज - UPI ट्रांजैक्शन में 25,000 रुपये तक का नुकसान होने पर यूजर को मुआवजा मिलेगा. 
पहला महीना मुफ्त - पहला महीना मुफ्त है, इसके बाद 19 रुपये प्रति माह का शुल्क देना होगा. 

यह भी पढ़ें - 2024 में 25% बढ़ा भारत का टैबलेट मार्केट, 5G टैबलेट ने लगाई आग, ये कंपनी रही सबसे आगे

महाकुंभ शील्ड कैसे एक्टिव करें

भारतपे ऐप डाउनलोड करें - सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google Play Store या Apple App Store से भारतपे ऐप डाउनलोड करें. 
प्रयागराज में पहला UPI ट्रांजैक्शन करें - महाकुंभ 2025 में पहला UPI लेनदेन करने से महाकुंभ शील्ड एक्टिव हो जाएगा. 
पहला महीना मुफ्त - पहले महीने में आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा. 
मासिक शुल्क - पहले महीने के बाद यूजर को इस स्कीम का लाभ लेने के लिए हर महीने 19 रुपये का शुल्क देना होगा. 

Read More
{}{}