trendingNow12734755
Hindi News >>टेक
Advertisement

बिल गेट्स ने बेटी जेनिफर के लिए खरीदी 15.82 मिलियन डॉलर की हॉर्स फार्म प्रॉपर्टी

माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने अपनी बेटी जेनिफर गेट्स को ग्रेजुएशन गिफ्ट के तौर पर एक हॉर्स फार्म गिफ्ट दिया, जिसको देखकर सभी चौंक गए. यह प्रॉपर्टी वेलिंगटन ट्रस्ट के जरिए खरीदी गई, जो कि पहले भी गेट्स फैमिली के फ्लोरिडा में प्रॉपर्टी खरीदने के लिए इस्तेमाल किया गया था. 

 
बिल गेट्स ने बेटी जेनिफर के लिए खरीदी 15.82 मिलियन डॉलर की हॉर्स फार्म प्रॉपर्टी
Mohit Chaturvedi|Updated: Apr 29, 2025, 08:01 AM IST
Share

माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर और पूर्व सीईओ बिल गेट्स ने अपनी बेटी जेनिफर गेट्स को ग्रेजुएशन गिफ्ट के तौर पर एक शानदार हॉर्स फार्म खरीदकर सबको चौंका दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने न्यूयॉर्क के वेस्टचेस्टर काउंटी के नॉर्थ सालेम में 15.82 मिलियन डॉलर (करीब 132 करोड़ रुपये) की 124 एकड़ में फैली इस आलीशान प्रॉपर्टी को 2018 में खरीदा था. यह खरीद जेनिफर के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद की गई थी. न्यूयॉर्क पोस्ट और द जर्नल न्यूज की खबरों के अनुसार, यह डील ऑफ-मार्केट थी, जिसे गिन्नेल रियल एस्टेट की मफिन डाउडल ने संभाला था.

वेलिंगटन ट्रस्ट के जरिए खरीदी प्रॉपर्टी
यह प्रॉपर्टी वेलिंगटन ट्रस्ट के जरिए खरीदी गई, जो कि पहले भी गेट्स फैमिली के फ्लोरिडा में प्रॉपर्टी खरीदने के लिए इस्तेमाल किया गया था. इस फार्म की पहले मालिकाना हक डंकन डेटन के पास था, जो एक प्रसिद्ध रियल एस्टेट डेवलपर और डेटन-हडसन कॉर्पोरेशन के वारिस हैं. इस फार्म की खूबसूरती और इतिहास दोनों ही इसे खास बनाते हैं.

घुड़सवारी की शौकीन हैं जेनिफर गेट्स
जेनिफर गेट्स खुद एक पेशेवर घुड़सवारी की शौकीन हैं और प्रतिस्पर्धात्मक स्तर पर राइडिंग करती हैं. नॉर्थ सालेम की यह प्रॉपर्टी उनके इसी पैशन को सपोर्ट करने के लिए बनाई गई है, जिसमें आधुनिक स्टेबल्स और ट्रेनिंग फैसिलिटीज मौजूद हैं. इससे पहले भी बिल गेट्स ने फ्लोरिडा के वेलिंगटन में 38 मिलियन डॉलर की एक और शानदार इक्वेस्ट्रियन प्रॉपर्टी खरीदी थी, जो माइकल ब्लूमबर्ग और ब्रूस स्प्रिंगस्टीन जैसे बड़े नामों के भी फेवरेट इलाकों में आती है. उस फ्लोरिडा प्रॉपर्टी में भी लग्जरी हाउस और घुड़सवारी के लिए बड़ा एरिया शामिल है.

हालांकि, इस महंगे गिफ्ट को लेकर कुछ लोगों ने सवाल भी उठाए हैं. वजह ये है कि मेलिंडा गेट्स पहले कई बार पब्लिकली कह चुकी हैं कि उन्होंने अपने तीनों बच्चों - जेनिफर, रोरी और फोएबी को सामान्य और आर्थिक रूप से अनुशासित तरीके से पाला है. 2024 में न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में मेलिंडा ने कहा था कि उनका घर बहुत हद तक मिडल क्लास जैसा था और बच्चों को बचत और जिम्मेदारी सिखाई जाती थी. उन्होंने साफ कहा था, “हमने कभी भी बच्चों के लिए बस यूं ही चीजें नहीं खरीदीं.”

इस बीच, बिल गेट्स ने अपनी छोटी बेटी फोएबी गेट्स के नए बिजनेस वेंचर को फंड करने से इनकार कर दिया है. फोएबी ने हाल ही में “फिया” नाम का एक AI आधारित शॉपिंग ऐप लॉन्च किया है. एक इंटरव्यू में बिल गेट्स ने बताया कि वे जानबूझकर इसमें निवेश नहीं कर रहे हैं ताकि वे बिजनेस को बहुत ज्यादा कंट्रोल करने की जिम्मेदारी से बच सकें.

Read More
{}{}