Melinda French Gates: माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates) की पूर्व पत्नी मेलिंडा फ्रेंच गेट्स ने कॉलेज में टॉक्सिक रिलेशनशिप को लेकर कई राज खोले., बिल गेट्स की पूर्व पत्नी मेलिंडा गेट्स (Melinda Gates) ने बताया कि कैसे कॉलेज में टॉक्सिक रिलेशनशिप की वजह से सालों तक बॉडी इमेज से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा.
द जेमी कर्न लीमा शो पर एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि हाई स्कूल में इनसिक्योरिटी शुरू हुई, लेकिन ड्यूक विश्वविद्यालय (Duke University) में रोमांस के दौरान स्थिति बदतर हो गईं. मेलिंडा गेट्स 60 साल की हैं. उन्होंने कहा कि वास्तव में उस समय उनके लिए बिल्कुल भी पॉजिटिव रिलेशनशिप नहीं था. क्योंकि रिलेशनशिप के दौरान उनके प्रेमी को इस बात की बहुत परवाह थी कि वह कैसी दिखती हैं जो वास्तव में ठीक नहीं था.
1987 में हुई थी बिल गेट्स से मुलाकात
मेलिंडा गेट्स ने कहा कि अनहेल्दी रिलेशनशिप में जितना समय बिताना चाहिए था वह उससे ज्यादा समय तक रहीं. वयस्क होने तक उनके साथ इससे जुड़ी कई यादें रही. ग्रेजुएशन के कुछ समय बाद मेलिंडा की मुलाकात गेट्स से 1987 में माइक्रोसॉफ्ट की सेल्स मीटिंग में न्यूयॉर्क शहर में हुई, जहां वह प्रोडक्ट मैनेजर थीं और बिल गेट्स कंपनी के CEO थे.
उन्होंने कहा कि डेटा से पता चलता है कि अगर महिलाएं काम कर रही हैं और सार्थक काम कर रही हैं, तो वे बॉडी इमेज से जुड़ी समस्याओं पर कम ध्यान देती हैं. जो काम करने में दिलचस्पी है, उसमें अपनी ऊर्जा लगाना उचित है.
बॉडी इमेज से जुड़ी समस्या से निपटने के लिए काम पर फोकस
बॉडी इमेज से जुड़ी समस्याओं से निपटने के लिए उन्होंने थेरेपी के अलावा काम पर भी फोकस किया. उन्होंने रिसर्च का हवाला देते हुए बताया कि जो महिलाएं मीनिंगफुल यानी मन पंसद का करियर ऑपशन चुनती हैं वे बॉडी इमेज से जुड़ी समस्याओं पर कम ध्यान देती हैं. गेट्स ने कहा अब उनकाअपने शरीर के साथ हेल्दी रिलेशनशिप है. उन्होंने कहा कि वह फिट रहना चाहती हैं क्योंकि वह सब कुछ करना चाहती हैं.
ये भी पढ़िए
1.5 टन Window या Split AC कौन सा बेहतर, किसकी बिजली खपत ज्यादा? खरीदने से पहले जान ले जवाब
Smartphone में दिख रही ग्रीन लाइन्स ने बढ़ा दिया BP? कस्टमर केयर जाए बिना खुद कर सकते हैं ठीक