trendingNow12608279
Hindi News >>टेक
Advertisement

मोल-भाव करने की जरूरत ही नहीं! भारत में दमदार फीचर्स के साथ Black+Decker ने लॉन्च की Smart TV सीरीज

4K Google Smart TV:  भारत में दमदार फीचर्स के साथ Black+Decker ने Smart TV सीरीज लॉन्च की है. कंपनी नें इस TV में एक से बढ़कर एक खूबियां एड की हैं. जानिए इसकी कीमत से लेकर अन्य डिटेल्स

Black plus Decker smart tv
Black plus Decker smart tv
Harshul Mehra|Updated: Jan 19, 2025, 07:51 PM IST
Share

4K Google Smart TV: भारत में अपना 4K Google Smart TV,  Black+Decker ने Indkal टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर लॉन्च कर दिया है. कंपनी का लेटेस्ट प्रोडक्ट A1 सीरीज का हिस्सा है जो कि Android 14 पर काम करता है. आपको बताते हैं कंपनी ने इसमें क्या-क्या फीचर्स Add किए हैं?

Black+Decker 4K Google Smart TV के फीचर्स
MEMC, DSC और Dolby Vision डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ TV आता है.
120Hz के रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन
36W का साउंड आउटपुट 
बेहतरीन व्यूइंग एक्सपीरियंस

Black+Decker 4K Google Smart TV को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से खरीदा जा सकता है.  सभी प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर ब्रांड प्रोडेक्ट बिक्री के लिए मौजूद है. इसके अलावा कंपनी ने अपने इस स्मार्ट TV को कई स्क्रीन साइज में लॉन्च किया है.

Black+Decker Google Smart TV

Black+Decker Google Smart TV का  बेस वेरिएंट 32-inch स्क्रीन साइज के साथ आता है. जिसकी कीमत 11 हजार 999 रुपये है. इसके अलावा इस TV के 65-inch और 4K स्क्रीन साइज वाले वेरिएंट की कीमत 47,999 रुपये रखी गई है.

फ्रेमलेस डिजाइन Black+Decker 4K Google TV A1 सीरीज में देखने को मिलता है. ये मेटल फिनिश और यूनिबॉडी कंस्ट्रक्शन के साथ मिलता है. साथ ही इस टीवी में प्रीमियम पॉलीकार्बोनेट स्टैंड मिलता है.  TV के 65-inch मॉडल में A+ Grade VA पैनल कंपनी ने दिया है जो Dolby Vision सपोर्ट के साथ आती है.

इसके अलावा आपको TV में  मिलेगा-

-4K अपस्केलिंग, डायनैमिक सिग्नल कैलिब्रेटर के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट. 

-TV  में मिलेगा 36W का साउंड आउटपुट

-TV Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

-Google वॉयस असिस्टेंट, AI पिक्चर ऑप्टेमाइजेशन 

-Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar और YouTube जैसे ऐप्स प्री-इंस्टॉल्ड 

-टीवी में DynamIQ Dual AI प्रोसेसर लगा है.

इसके अलावा इस TV की कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें डुअल बैंड Wi-Fi के साथ ब्लूटूथ 5.2, HDMI 2.1 पोर्ट, USB 3.0 और USB 2.0 का सपोर्ट मिलता है.

ये भी पढ़िए-

हवा में 'गदर' काटेंगे 10 हजार से भी कम कीमत वाले 4K ड्रोन, जानिए कीमत, फीचर्स से लेकर सब कुछ

मार्क जुकेरबर्ग ने iPhone को लिया आड़े हाथ! नाराजगी की जानिए क्या वजह बताई  
 

 

Read More
{}{}