trendingNow12807101
Hindi News >>टेक
Advertisement

अब चलेगी BSNL की 'दादागिरी'! जल्द शुरू होने वाली 5G सर्विस, नाम का हो गया ऐलान

BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने अपनी 5G सेवा लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली है. कंपनी ने हाल ही में अपनी इस नई सर्विस के नाम का ऐलान भी कर दिया है. अब BSNL की 5G सेवा को Q-5G कहा जाएगा, जिसका पूरा नाम है Quantum 5G.

अब चलेगी BSNL की 'दादागिरी'! जल्द शुरू होने वाली 5G सर्विस, नाम का हो गया ऐलान
Mohit Chaturvedi|Updated: Jun 19, 2025, 08:39 AM IST
Share

BSNL ने अपनी 5G सेवा लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली है. कंपनी ने सर्विस के नाम का ऐलान भी कर दिया है. अब BSNL की 5G सेवा को Q-5G कहा जाएगा, जिसका पूरा नाम है Quantum 5G.

 

  1. BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने अपनी 5G सेवा लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली है. कंपनी ने हाल ही में अपनी इस नई सर्विस के नाम का ऐलान भी कर दिया है. अब BSNL की 5G सेवा को Q-5G कहा जाएगा, जिसका पूरा नाम है Quantum 5G.
  2. BSNL ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर यह जानकारी साझा की और सभी यूजर्स को धन्यवाद दिया, जिन्होंने नाम सुझाने की प्रक्रिया में भाग लिया. पोस्ट में BSNL ने बताया कि उन्होंने BSNL Q-5G यानी Quantum 5G को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने कहा कि यह नाम उनकी 5G सेवा की ताकत, स्पीड और भविष्य को दर्शाता है.
  3. 1 लाख नए टावर होंगे लगाए
    केंद्र सरकार की ओर से भी BSNL को बड़ा सपोर्ट मिल रहा है. संचार राज्य मंत्री चंद्रशेखर पेम्मासानी ने हाल ही में जानकारी दी कि BSNL देशभर में 1 लाख नए 4G मोबाइल टावर लगाने जा रही है. यह BSNL के 4G सेवा विस्तार का दूसरा चरण होगा. अभी यह योजना केंद्र सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रही है.
  4. मंत्री ने कहा कि पहले चरण में 1 लाख टावर लगाए जा चुके हैं. इसके बाद अब प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिलने पर दूसरे 1 लाख टावर लगाने की प्रक्रिया शुरू होगी. इन टावर्स की मदद से BSNL की कनेक्टिविटी लाखों यूजर्स तक बेहतर तरीके से पहुंचेगी.
  5. स्वदेशी तकनीक पर जोर
    BSNL की 5G और 4G सेवाओं की खास बात यह है कि इनमें देशी तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. मई 2023 में BSNL ने दूरसंचार उपकरणों की सप्लाई के लिए Ericsson को कॉन्ट्रैक्ट दिया था, जबकि टावर लगाने का काम Tata Consultancy Services (TCS) और Tejas Networks को सौंपा गया था.
  6. इन टावर्स के रखरखाव (maintenance) के लिए सरकार ने 13,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जो अगले 10 सालों में खर्च किया जाएगा. अब तक BSNL ने करीब 1 लाख 4G/5G टावर इंस्टॉल कर लिए हैं, जिनमें से 70,000 से अधिक चालू भी हो चुके हैं.
  7. भविष्य की उम्मीदें
    BSNL की यह नई पहल देश में कनेक्टिविटी बढ़ाने, डिजिटल इंडिया को मजबूत करने और प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के बीच एक मजबूत विकल्प के रूप में उभरने की दिशा में एक बड़ा कदम है. Q-5G सर्विस के जरिए BSNL ना सिर्फ तेज इंटरनेट देगा बल्कि देश के ग्रामीण और दूरदराज इलाकों में भी मजबूत नेटवर्क कनेक्टिविटी पहुंचाने में मदद करेगा.
Read More
{}{}