BSNL Affordable Plan: अगर आप अपने मोबाइल रिचार्ज को लेकर अक्सर परेशान रहते हैं और बार-बार रिचार्ज करवाने से बचना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL, जो अपने सस्ते रिचार्ज प्लान्स के लिए जानी जाती है, के पास बेहद आकर्षक प्लान है, जो आपको लंबी वैलिडिटी की चिंता से मुक्ति दिलाएगा. मात्र 897 रुपये के इस प्लान में आपको 180 दिनों की लंबी वैलिडिटी के साथ कई शानदार फायदे मिलेंगे. आइए आपको इस प्लान के बारे में डिटेल में बताते हैं.
प्लान की सबसे बड़ी खासियत
बीएसएनएल अपने यूजर्स को अलग-अलग प्राइस रेंज में कई रिचार्ज प्लान्स ऑफर करता है. अगर आप बीएसएनएल के पोर्टफोलियो को ध्यान से देखें तो आपको 897 रुपये की कीमत वाला प्लान मिलेगा. इस प्लान का सबसे बड़ा आकर्षण इसकी वैलिडिटी है. 180 दिनों तक यानी लगभग 6 महीने तक आपको रिचार्ज करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह उन लोगों के लिए बेहतरीन ऑप्शन है जो बार-बार रिचार्ज की झंझट से मुक्ति चाहते हैं.
यह भी पढ़ें - ब्राउजर चूस जाता है लैपटॉप की बैटरी! अपनाएं ये ट्रिक्स, नहीं पड़ेगी बार-बार चार्ज करने की जरूरत
डेटा की कमी नहीं
डेटा की बात करें तो यह प्लान यूजर को कुल 90GB हाई-स्पीड डेटा प्रदान करता है. अगर आप 90GB डेटा का इस्तेमाल कर लेते हैं, तो स्पीड घटकर 40 Kbps हो जाएगी. लेकिन, आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इसके बाद भी इंटरनेट चलता रहेगा. यह सुविधा सुनिश्चित करती है कि आप कभी भी इंटरनेट से पूरी तरह डिस्कनेक्ट न हों, चाहे आपकी डेटा लिमिट समाप्त हो जाए.
यह भी पढ़ें - VI लाया तीन नए रिचार्ज प्लान्स, कीमत 398 से शुरू, अनलिमिटेड डेटा के साथ मिलेंगे ये फायदे
करें अनलिमिटेड बातें
कॉलिंग के मामले में भी यह प्लान शानदार है. इसमें यूजर को अनलिमिटेड फ्री वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसका मतलब है कि आप देश में किसी भी नेटवर्क पर जितना मर्जी उतना कॉलिंग कर पाएंगे. चाहे वह लोकल हो या STD, ऑन-नेट (एक ही नेटवर्क पर) हो या ऑफ-नेट (दूसरे नेटवर्क पर). इसके अलावा यूजर को हर दिन 100 फ्री SMS भी मिलेंगे, जो रोजमर्रा की मैसेजिंग जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त हैं.