trendingNow12819392
Hindi News >>टेक
Advertisement

BSNL लाया यूजर्स के लिए पैसा वसूल ऑफर! 500 रुपये से भी कम में दे रहा 400GB डेटा

BSNL यूजर्स के लिए पैसा वसूल ऑफर लेकर आया है. यूजर्स को 500 रुपये से भी कम में 400GB डेटा कंपनी ऑफर कर रही है. जानिए ऑफर के बारे में डिटेल्स.

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Jun 28, 2025, 04:13 PM IST
Share

BSNL Flash Sale Offers: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL की फ्लैश सेल शुरू हो चुकी है. कंपनी ने हाल ही में इस सेल की घोषणा की थी. 28 जून यानी आज से 1 जुलाई 2025 तक यूजर्स इस सेल का फायदा उठा सकते हैं. BSNL ने इस सेल में यूजर्स की मौज हो गई है. 

कंपनी ने मुताबिक,  सेल में यूजर्स को 400 रुपये में 400GB डेटा मिलेगा. वैलिडिटी की बात करें तो यूजर्स को पूरे 40 दिनों की वैधता मिलेगी. इस ऑफर का लाभ यूजर्स BSNL की वेबसाइट या फिर BSNL सेल्फकेयर ऐप के जरिए ले सकते हैं.

कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी जानकारी

BSNL की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया गया, '' बीएसएनएल 90,000 4जी टावर लगाने के करीब पहुंच रहा है और जश्न अभी से शुरू हो रहा है. सीमित समय की फ्लैश सेल का लाभ उठाएं. मात्र ₹400 में 400GB डेटा पाएं, 40 दिनों के लिए वैध. यह ऑफर सीमित समय के लिए ही वैध है (28 जून से 1 जुलाई तक).''

हाल की में की थी BSNL ने फ्लैश सेल की घोषणा

बता दें कि सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी BSNL ने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए फ्लैश सेल की घोषणा की. सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर ने X यूजर्स से सेल के दौरान मिलने वाले ऑफर्स का अनुमान लगाने को भी कहा.  खास बात यह है कि BSNL की फ्लैश सेल ऐसे समय में आई है जब कंपनी भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में यूजर्स की संख्या में गिरावट दर्ज कर रही है. TRAI की ओर से हाल ही में जारी किए गए टेलीकॉम सब्सक्रिप्शन डेटा से इस बात भी पता चलता है कि अप्रैल में कुल 0.2 मिलियन यूजर्स की कमी आई है. आंकड़े बताते हैं कि BSNL के एक्टिव यूजर्स की संख्या में 1.8 मिलियन की गिरावट इसी अवधि में आई है.

ये भी पढ़िए 

इस छोटी सी भूल से AC मशीन हो जाएगी तबाह; इस्तेमाल करने के बाद 85% लोग दोहराते हैं गलती!

ये है ऑल इन वन प्लान! Netflix, Amazon Prime और JioHotstar के साथ कॉलिंग और SMS का भी मजा 

Read More
{}{}