trendingNow12850481
Hindi News >>टेक
Advertisement

BSNL ने बदल डाला अपना सस्ता Plan! ₹200 से कम में 54 दिन तक मिलेगा इतना कुछ

BSNL ने अपने पॉपुलर ₹197 वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में बड़ा बदलाव किया है. यह बदलाव कंपनी की वेबसाइट पर दिख रहा है और इसका मकसद है यूजर्स को बेहतर अनुभव देना और कंपनी की कमाई बढ़ाना.

 
BSNL ने बदल डाला अपना सस्ता Plan! ₹200 से कम में 54 दिन तक मिलेगा इतना कुछ
Mohit Chaturvedi|Updated: Jul 22, 2025, 12:27 PM IST
Share

अगर आप BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) का मोबाइल नंबर इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. BSNL ने अपने पॉपुलर ₹197 वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में बड़ा बदलाव किया है. यह बदलाव कंपनी की वेबसाइट पर दिख रहा है और इसका मकसद है यूजर्स को बेहतर अनुभव देना और कंपनी की कमाई बढ़ाना.

पहले क्या मिलते थे फायदे?
BSNL का ₹197 रिचार्ज उन यूजर्स के लिए फायदेमंद था जो सस्ती कीमत पर अपना सिम एक्टिव रखना चाहते थे. पहले इस प्लान में मिलते थे:
• हर दिन 2GB डेटा
• अनलिमिटेड कॉलिंग
• हर दिन 100 SMS
• ये सारे फायदे पहले 15 दिन तक मिलते थे
• लेकिन प्लान की कुल वैधता 70 दिन की होती थी, जिससे आपका नंबर दो महीने से ज्यादा समय तक एक्टिव रहता था.

इसलिए यह प्लान सेकेंडरी सिम यूजर्स या कम इस्तेमाल करने वालों के लिए बढ़िया था.

 

 

अब क्या हुआ बदलाव?

BSNL ने अब ₹197 वाले इस प्लान को नया रूप दिया है. नए प्लान में अब आपको मिलेंगे:
• कुल 4GB डेटा (सिर्फ एक बार के लिए)
• कुल 300 मिनट कॉलिंग
• कुल 100 SMS
• इन सभी की वैधता: 54 दिन

अब रोजाना की लिमिट नहीं बल्कि एक बार में बंडल्ड फायदे दिए जा रहे हैं जो पूरे 54 दिन तक चलेंगे. यह बदलाव उन यूजर्स के लिए बेहतर है जिन्हें रोज बहुत ज्यादा डेटा या कॉलिंग की जरूरत नहीं होती.

क्यों किया गया यह बदलाव?
BSNL अब अपने 4G नेटवर्क का बड़े स्तर पर विस्तार कर रहा है. जून 2025 तक BSNL ने 92,000 से ज्यादा 4G साइट्स स्थापित कर ली हैं और जुलाई के अंत तक 1 लाख साइट्स पूरे करने का लक्ष्य है. ऐसे में कंपनी अब उन यूजर्स को टारगेट कर रही है जो कम खर्च में 4G सेवाएं चाहते हैं. यह नया प्लान BSNL की ARPU (Average Revenue Per User) बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा है और ऐसे यूजर्स के लिए है जो कम डेटा, कम कॉलिंग में ही संतुष्ट हैं लेकिन उन्हें लंबी वैधता चाहिए.

Read More
{}{}