trendingNow12717411
Hindi News >>टेक
Advertisement

BSNL ने दिया Jio, Vi और Airtel को सबसे बड़ा Shock! 150 दिन तक Free कॉलिंग और...

BSNL लोगों का दिल जीत रही है अपने सस्ते और लंबे वैलिडिटी वाले प्लान्स से. BSNL का हाल ही में लॉन्च हुआ ₹397 वाला प्लान, जिसकी वैलिडिटी 150 दिन है, ने टेलीकॉम सेक्टर में हलचल मचा दी है.

 
BSNL ने दिया Jio, Vi और Airtel को सबसे बड़ा Shock! 150 दिन तक Free कॉलिंग और...
Mohit Chaturvedi|Updated: Apr 15, 2025, 07:09 AM IST
Share

देश में जैसे-जैसे प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों (जैसे Jio, Airtel और Vi) अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतें बढ़ा रही हैं, वैसे-वैसे करोड़ों मोबाइल यूजर्स पर इसका असर पड़ रहा है. जहां एक तरफ प्राइवेट कंपनियां बेसिक सेवाओं के लिए भी ज्यादा पैसे वसूल रही हैं, वहीं सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) लोगों का दिल जीत रही है अपने सस्ते और लंबे वैलिडिटी वाले प्लान्स से. BSNL का हाल ही में लॉन्च हुआ ₹397 वाला प्लान, जिसकी वैलिडिटी 150 दिन है, ने टेलीकॉम सेक्टर में हलचल मचा दी है.

BSNL के बजट फ्रेंडली और लॉन्ग वैलिडिटी वाले प्लान्स चर्चा में
BSNL अपनी कम कीमत और पुराने रेट्स पर टिका हुआ है, जबकि बाकी कंपनियां हर महीने महंगे रिचार्ज के लिए मजबूर कर रही हैं. खासतौर पर ऐसे यूजर्स के लिए जो अपना नंबर एक्टिव रखना चाहते हैं लेकिन हर महीने रिचार्ज नहीं करवाना चाहते, BSNL के ये लॉन्ग वैलिडिटी प्लान्स एकदम सही विकल्प हैं.

BSNL ₹397 प्लान – पूरी जानकारी
इस प्लान की कीमत ₹397 है और यह उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो सस्ते में लंबे समय तक मोबाइल सेवा चाहते हैं. इसमें मिलने वाले फायदे इस प्रकार हैं:
• वैलिडिटी (Validity): 150 दिन
• अनलिमिटेड कॉलिंग: पहले 30 दिनों तक लोकल और STD नेटवर्क पर फ्री कॉल्स
• SMS: पहले 30 दिनों तक रोजाना 100 SMS
• डेटा: पहले 30 दिनों तक हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा (कुल 60GB)
• डेटा लिमिट के बाद स्पीड: 40 Kbps

हालांकि कॉलिंग, SMS और डेटा के फायदे सिर्फ पहले 30 दिन के लिए हैं, लेकिन नंबर पूरे 150 दिनों तक एक्टिव रहता है. यह प्लान उन लोगों के लिए बहुत बढ़िया है जो कम कीमत में नंबर चालू रखना चाहते हैं.

BSNL ₹997 प्लान – और भी ज्यादा फायदा
अगर आप चाहते हैं कि पूरे समय तक डेटा, कॉल और SMS की सुविधा मिले, तो BSNL का ₹997 वाला प्लान भी शानदार है. इसमें मिलती है:
• 160 दिनों की वैलिडिटी
• रोजाना 2GB डेटा (कुल 320GB)
• हर दिन 100 फ्री SMS
• अनलिमिटेड कॉलिंग सभी नेटवर्क्स पर

Read More
{}{}