trendingNow12828009
Hindi News >>टेक
Advertisement

BSNL ने 'शिवभक्तों' के लिए लॉन्च की स्पेशल SIM, इस सफर में भी नहीं टूटने देगा अपनों से कनेक्शन... कीमत रखी इतनी कम

BSNL ने हाल ही में एक नया सिम कार्ड लॉन्च किया है, जिसके नेटवर्क्स पर खासतौर पर ध्यान दिया गया है, ताकि लोगों का किसी भी वजह अपनों के साथ कनेक्शन न टूट पाए. वहीं, कंपनी ने इस सिम की कीमत भी बेहद कम रखी है.

BSNL ने 'शिवभक्तों' के लिए लॉन्च की स्पेशल SIM, इस सफर में भी नहीं टूटने देगा अपनों से कनेक्शन... कीमत रखी इतनी कम
Bhawna Sahni|Updated: Jul 05, 2025, 10:39 PM IST
Share

BSNL ने हाल ही में एक स्पेशल सिम लॉन्च की है, जिसे 'यात्रा सिम' का नाम दिया गया है. इसे खासतौर पर अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए लॉन्च किया गया है. यह सिम कार्ड केवल सिर्फ 196 रुपये में उपलब्ध है और इसमें 15 दिनों की वैधता मिलती है. इसे लेकर कंपनी का कहना है कि यह सिम अमरनाथ यात्रा के पूरे मार्ग पर बेहतर 4G नेटवर्क देगी, जिससे यात्रियों को कनेक्टिविटी की किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

परिवारों को जोड़े रखने का उद्दय
BSNL की यह पहल यात्रियों को यात्रा के दौरान अपने परिवार और प्रियजनों से जुड़े रहने में मदद करेगी, खासकर उन इलाकों में जहां बाकी कंपनियों के नेटवर्क काम करना बंद कर देते हैं. कंपनी का दावा है कि यह सिम अमरनाथ यात्रा मार्ग पर बेहतर नेटवर्क कवरेज देगी, जिससे सिग्नल की समस्या नहीं होगी. इसके साथ ही BSNL अपने नेटवर्क को 4G तकनीक से अपग्रेड कर रहा है, जिसमें स्वदेशी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि दूरदराज इलाकों में भी बेहतर कनेक्टिविटी मिल पाए.

15 दिनों की वैधता
अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए लॉन्च किया गया यह खास सिम कार्ड 15 दिनों की वैधता के साथ आता है. यह सिम कार्ड लक्ष्मणपुर, भगवती नगर, चंदरकोट, पहलगाम और बालटाल जैसी जगहों पर लगाए गए BSNL के कैंप से खरीदा जा सकता है. हालांकि, अभी तक BSNL ने इस प्लान से को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी है.

2021 में भी दिया था ऐसा प्लान
बता दें कि इससे पहले BSNL ने 2021 में भी एक प्लान लॉन्च किया था, जिसे कीमत भी 197 रुपये रखी गई थी और यह भी 15 दिनों के लिए वैलिड होता था. हालांकि, अब कंपनी का कहना है कि अब अमरनाथ जाने वाले यात्रियों के लॉन्च किया गया सिम कार्ड 2021 वाले प्लान से बिल्कुल अलग है. दूसरी ओर Airtel, Jio और Vi जैसी कंपनियां भी इस यात्रा पर बेहतर नेटवर्क देने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन BSNL की यह खास सिम डिजाइन कर अमरनाथ यात्रा को सौगात दे दी है.

Read More
{}{}