trendingNow12703884
Hindi News >>टेक
Advertisement

BSNL ने लॉन्च किया सुपरफास्ट इंटरनेट स्पीड वाला Plan, फायदे जानकर जियो यूजर्स को होगी जलन

BSNL ने नया हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड प्लान पेश किया है. BSNL का नया 999 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान 200 Mbps की तेज स्पीड और 5000GB डेटा के साथ आता है. 

 
BSNL ने लॉन्च किया सुपरफास्ट इंटरनेट स्पीड वाला Plan, फायदे जानकर जियो यूजर्स को होगी जलन
Mohit Chaturvedi|Updated: Apr 03, 2025, 08:21 AM IST
Share

BSNL ने भारतीय कंज्यूमर्स के लिए एक नया हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड प्लान पेश किया है. यह प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट है जो बिना किसी रुकावट के स्ट्रीमिंग, गेमिंग और वर्क-फ्रॉम-होम करना चाहते हैं. खासतौर पर क्रिकेट फैंस के लिए यह एक शानदार ऑप्शन है, क्योंकि BSNL का नया 999 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान 200 Mbps की तेज स्पीड और 5000GB डेटा के साथ आता है.

बिना रुकावट के स्ट्रीमिंग का मजा लें

क्रिकेट सीजन आते ही हर कोई अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप या टीवी पर मैच देखना चाहता है. लेकिन कई बार इंटरनेट की धीमी स्पीड के कारण लाइव स्ट्रीमिंग में दिक्कतें आती हैं. BSNL का यह नया प्लान इन सभी परेशानियों को दूर करने के लिए लाया गया है.

इस प्लान की खासियतें:

• 200 Mbps की हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा, जिससे स्ट्रीमिंग और डाउनलोडिंग होगी स्मूथ.
• 5000GB डेटा हर महीने, जिससे आप बिना किसी चिंता के मैच, मूवीज और सीरीज देख सकते हैं.
•कम लैटेसी के साथ बेहतरीन गेमिंग और वर्क-फ्रॉम-होम अनुभव.

BSNL के 999 रुपये वाले प्लान को कैसे अपग्रेड करें?

अगर आप इस प्लान को लेना चाहते हैं तो यह प्रक्रिया बेहद आसान है. BSNL ने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए WhatsApp के जरिए भी इस प्लान को एक्टिवेट करने की सुविधा दी है.

अपग्रेड करने के लिए:

• अपने WhatsApp से 1800-4444 पर “Hi” मैसेज भेजें.
• स्क्रीन पर आने वाले निर्देशों का पालन करें और अपना प्लान अपडेट करें.

BSNL ब्रॉडबैंड को क्यों चुनें?

• पूरे भारत में विस्तृत नेटवर्क कवरेज.
• सबसे किफायती रिचार्ज प्लान, बिना किसी छिपे हुए चार्ज के.
• “नो बफरिंग, नो रुकावट” का दावा, जिससे क्रिकेट फैंस और बिंज-वॉचर्स के लिए यह बेस्ट चॉइस बन जाता है.

Read More
{}{}