trendingNow12865870
Hindi News >>टेक
Advertisement

इस कंपनी ने सस्ता प्लान दिखाकर यूजर्स को दिया बड़ा धोखा, चुपके से कम कर दी वैलिडिटी

रिचार्ज प्लान की महंगाई पहले ही लोगों को परेशान कर ही है. ऐसे में अगर पता चला कि आपके प्लान की वैलिडिटी कम कर दी गई है तो आपको इसका धक्का लग सकता है. लेकिन अब एक ऐसी कंपनी है जो अपने यूजर्स के साथ यही कर रही है.  

इस कंपनी ने सस्ता प्लान दिखाकर यूजर्स को दिया बड़ा धोखा, चुपके से कम कर दी वैलिडिटी
Bhawna Sahni|Updated: Aug 03, 2025, 04:10 PM IST
Share

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने यूजर्स के लिए बेहद सस्ते प्लान लॉन्च कर रहा है. लेकिन शायद ही किसी ने ध्यान दिया हो कि कंपनी लगातार यूजर्स के लिए प्लान की वैलिडिटी में कटौती करती जा रही है. अब एक बार फिर से कंपनी ने अपने यूजर्स को झटका देते हुए 147 रुपये वाले प्लान के बेनिफिट्स में कटौती कर दी है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, बल्कि इससे पहले BSNL अपने 99 रुपये वाले प्लान से भी यूजर्स को निराश किया था. ऐसे में चलिए अब जान लेते हैं कि 147 रुपये वाले प्लान में क्या बदलाव किए गए हैं.

नया 147 रुपये वाला प्लान
147 रुपये वाले BSNL के प्लान में आपको 10GB हाई स्पीड डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग सर्विस दी जा रही है. यह प्लान 25 दिनों के लिए वैलिड रहेगा. इस बीच ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी यूजर्स को SMS की सुविधा नहीं दे रही है. इसके अलावा एक बार डाटा लिमिट पूरी होने पर इंटरनेट की हाई स्पीड कम होकर 40Kbps तक पहुंच जाएगी.

पुराना प्लान
147 रुपये वाले प्लान की पुरानी सुविधाओं पर अगर बात करें कंपनी पहले भी 10GB हाई स्पीड डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रही थी, लेकिन पहले वैलिडिटी 30 दिनों की थी, जिसे अब नए प्लान में 5 दिनों के लिए कम कर दिया गया है. इसके अलावा सभी सर्विस वैसी ही हैं जो पुराने प्लान में मिल रही थीं.

बढ़ गया हर दिन का खर्च
प्लान की वैलिडिटी कम होने की वजह से इसकी प्रतिदिन की कीमत ज्यादा हो गई है. पहले 147 रुपए में 30 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से यह प्लान हर दिन 4.90 रुपए का पड़ रहा था, लेकिन अब 25 दिन की वैलिडिटी होने पर इस प्लान का हर दिन का खर्च 5.88 रुपए पहुंच गया है. बता दें कि BSNL के टैरिफ भारत में अब भी सबसे कम है, इसके बावजूद कंपनी अभी तक अपने कॉम्पिटिटर कंपनियों जैसा अनुभव नहीं दे पाई है.

Read More
{}{}