trendingNow12331105
Hindi News >>टेक
Advertisement

अब नहीं धोने पड़ेंगे रगड़-रगड़कर कपड़े, ये बाल्टी बन जाएगी Washing Machine; कीमत भी ज्यादा नहीं

ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में आपको पोर्टेबल वॉशिंग मशीन मिल जाएगी. ज्यादातर पोर्टेबल वॉशिंग मशीन 3KG की आती हैं, जिसमें आप ज्यादा से ज्यादा 5 से 6 कपड़े एक-साथ धो सकते हैं. इन मशीन्स के साथ स्पिनर भी आता है, जिससे कपड़ों को आसानी से सुखा सकेंगे.  

अब नहीं धोने पड़ेंगे रगड़-रगड़कर कपड़े, ये बाल्टी बन जाएगी Washing Machine; कीमत भी ज्यादा नहीं
Mohit Chaturvedi|Updated: Jul 11, 2024, 11:42 AM IST
Share

Portable Washing Machine: वॉशिंग मशीन हमारी लाइफ का अहम हिस्सा बन गया है. यह मशीन मिनटों में कपड़ों को चकाचक साफ कर सकते हैं. लेकिन अभी भी कई लोग वॉशिंग मशीन की जगह हाथ से कपड़े धोते हैं. खास सिंगल्स के लिए, जो घर से दूर रहते हैं. अगर आप भी इन्हीं लोगों में से हैं तो हम आपको पोर्टेबल वॉशिंग मशीन के बारे में बताने जा रहे हैं. यह वॉशिंग मशीन बाल्टी के साइज की है. इसको आसानी से कपड़े धो सकते हैं. 

Bucket Size Washing Machine

ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट... दोनों ही जगह आपको पोर्टेबल वॉशिंग मशीन मिल जाएगी. ज्यादातर पोर्टेबल वॉशिंग मशीन 3KG की आती हैं, जिसमें आप ज्यादा से ज्यादा 5 से 6 कपड़े एक-साथ धो सकते हैं. इन मशीन्स के साथ स्पिनर भी आता है, जिससे कपड़ों को आसानी से सुखा सकेंगे.

इसको प्लग-इन करके आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. यह बाल्टी की जितनी ही लाइट है. इसमें पावर ऑफ ऑप्शन भी मिलता है. अमेजन जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर आपको पोर्टेबल वॉशिंग मशीन के कई ऑप्शन्स मिल जाएंगे.

कीमत भी ज्यादा नहीं

कीमत की बात करें तो पोर्टेबल वॉशिंग मशीन 5 से 8 हजार रुपये में मिल जाएगी. अगर आप ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जाएंगे तो ऑफर का फायदा उठाकर आपको 6 हजार रुपये वाली वॉशिंग मशीन भी करीब 4 हजार में मिल जाएगा. ऑफलाइन मार्केट में भी आप मोल-भाव करके कम करा सकते हैं.

ट्रिप के लिए सबसे बेस्ट

आप इसको सिर्फ घर पर ही नहीं, बल्कि ट्रिप के दौरान भी ले जा सकते हैं. यह मोजे, अंडरगार्मेंट्स, पिलो कवर और छोटे-मोटे कपड़ों को मिनटों में धो देगी. अगर आपका बजट 5 हजार के आस-पास है और छोटी वॉशिंग मशीन लेना चाहते हैं तो यह बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

Read More
{}{}