2025 की शुरुआत के साथ ही जहां दुनिया के कुछ दिग्गज अरबपतियों को बड़ा आर्थिक झटका लगा है, वहीं एक नाम है जो लगातार ऊपर चढ़ रहा है- बाइटडांस (ByteDance) के को-फाउंडर झांग यिमिंग (Zhang Yiming). इस साल उनकी संपत्ति में करीब $14 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. वहीं दूसरी ओर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क और अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की संपत्ति में क्रमश: $135 अरब डॉलर और $43 अरब डॉलर की भारी गिरावट आई है.
बने चीन के सबसे अमीर इंसान
झांग यिमिंग की कुल संपत्ति इस साल 31% बढ़कर $57.5 अरब डॉलर हो गई है. अब वे चीन के सबसे अमीर इंसान बन चुके हैं और एशिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति भी, जिनसे ऊपर सिर्फ भारत के गौतम अडानी और मुकेश अंबानी हैं. झांग ने Tencent के फाउंडर पोनी मा (Pony Ma) को पीछे छोड़ दिया है, जिनकी संपत्ति इस समय $56.5 अरब डॉलर है.
TikTok की पैरेंट कंपनी ByteDance ने बदली किस्मत
झांग यिमिंग की कंपनी ByteDance, जो मशहूर ऐप TikTok और न्यूज ऐप Toutiao की पैरेंट कंपनी है, उसने 2023 में ही $110 अरब डॉलर से ज्यादा की कमाई की थी. इसके चलते कंपनी की वैल्यू और झांग की पर्सनल वैल्थ में जबरदस्त उछाल आया है.
जीते हैं सिंपल लाइफ
41 साल के झांग यिमिंग एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और निजी जीवन में काफी शांत और कम बोलने वाले माने जाते हैं. 2021 में जब उन्होंने CEO पद छोड़ा था, तो उन्होंने कहा था कि वे ज्यादा सोशल नहीं हैं और उन्हें अकेले रहना, पढ़ना, म्यूजिक सुनना और नए आइडिया पर सोचना ज्यादा पसंद है. उन्होंने माना था कि वे एक आदर्श मैनेजर की सभी खूबियों को नहीं रखते, और कंपनी के लिए बैकग्राउंड में काम करना उनके लिए ज्यादा फायदेमंद रहेगा.
दूसरे अरबपतियों की संपत्ति में भी बदलाव
जहां मस्क और बेजोस को बड़ा नुकसान हुआ है, वहीं वॉरेन बफेट और जेफ यास (Jeff Yass) जैसे अरबपतियों ने इस साल अब तक $11.5 अरब डॉलर का फायदा कमाया है. वॉरेन बफेट अब $153.5 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके हैं. जबकि झांग यिमिंग अब दुनिया के 23वें सबसे अमीर इंसान हैं.
एलन मस्क को हुआ नुकसान
एलन मस्क की दौलत में सबसे बड़ा नुकसान दर्ज किया गया है. सिर्फ तीन कारोबारी दिनों में टेस्ला के शेयर 17.5% गिर गए, जिससे कंपनी की वैल्यू $750 अरब डॉलर पर आ गई और $159 अरब डॉलर का मार्केट कैपिटलाइजेशन उड़ गया. मस्क के पास दिसंबर 2024 तक स्पेसएक्स में 42% और टेस्ला में 13% हिस्सेदारी थी, जिनकी वैल्यू $350 अरब डॉलर के करीब थी.
इसके अलावा, Oracle के लैरी एलिसन की संपत्ति में भी $45 अरब डॉलर की गिरावट आई है. यानी कि टेक सेक्टर में कई दिग्गजों को इस साल की शुरुआत में ही बड़ा झटका लग चुका है.