trendingNow12747902
Hindi News >>टेक
Advertisement

WhatsApp पर ऑटोमैटिक साइलेंट हो जाएगी अनजान नंबर से आने वाली कॉल, जानें कैसे?

WhatsApp Tips: WhatsApp पर अनजान नंबर से आने वाली कॉल ऑटोमैटिक साइलेंट हो जाएगी. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करने की जरूरत होगी.

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: May 08, 2025, 09:04 AM IST
Share

WhatsApp Tips and Tricks: WhatsApp एक बहुत ही पॉपुलर मैसेजिंग App है जिसका इस्तेमाल दुनिया भर में अरबों लोग करते हैं. किसी को भी टेक्स्ट मैसेज (Text Chat), इमोजी, स्टिकर, GIF, वन-टू-वन कॉल और ग्रुप कॉल के साथ अन्य कामों के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स रोल आउट करता रहता है. इनमें से कुछ फीचर्स तो बेहद काम के होते हैं. इन फीचर्स की मदद से WhatsApp पर प्राइवेसी को मेंटेन रखा जा सकता है. WhatsApp पर कुछ लोग अननोन नंबर्स से कॉल करते हैं, इनमें से कुछ स्पैम कॉल हो सकते हैं. आप WhatsApp की एक सेटिंग्स के जरिए अनजान नंबर से आने वाली कॉल को साइलेंट कर सकते हैं.

क्या है WhatsApp पर साइलेंस अननोन कॉलर्स का फीचर

WhatsApp के इस फीचर का नाम है साइलेंस अननोन कॉलर्स  (Silence Unknown Callers). इस फीचर का इस्तेमाल करके आप अनजान नंबरों से आने वाली कॉल को सीधे साइलेंट कर सकते हैं. यानी फोन नहीं बजेगा, लेकिन कॉल लॉग में नंबर शो होगा.  आप स्पैम या अनचाही कॉल्स से परेशान हैं तो ये फीचर आपके बेहद काम आ सकता है.

Silence Unknown Callers” को एक्टिव कैसे करें?

सबसे पहले WhatsApp की सेटिंग्स में जाएं

इसके बाद  प्राइवेसी में (Privacy) जाएं.

नीचे की ओर स्क्रॉल डाउन करने पर Calls का ऑप्शन शो होगा इस पर टैप करें.

इसके बाद Silence Unknown Callers को ON कर दें.

ऐसा करने के बाद जिन लोगों का नंबर आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं है, उनकी कॉल्स से फोन में रिंग नहीं बजेगी. हालांकि कॉल लॉग में आपको नोटिफिकेशन शो हो जाएगी.

ये भी पढ़िए 

कमरे के कोने-कोने तक पहुंचेगी हवा! 80% लोगों को नहीं मालूम कूलर के इस फीचर का कैसे करें यूज!

सरकार का अलर्ट! आपकी नोटों की गड्डी में हो सकता है 500 वाला नकली; Smartphone से इस तरह चल जाएगा पता

Read More
{}{}