नोएडा सेक्टर 62 से हाल ही में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई थी, जिसमें पुलिस ने एक गाड़ी में दो लोगों शव बरामद किया. बताया जा रहा है कि दोनों की मौत AC की वजह से हुई. हमने कभी सोचा भी नहीं होन कि कार में चलाया जाने वाला AC कभी किसी की जान भी ले सकता है, लेकिन सामने आई घटना ने तो हर किसी को झकझोर दिया है. दरअसल, एक कैब ड्राइवर और उसके दोस्त का परिवार उन्हें तलाश कर रहा था, मामला पुलिस तक जा पहुंचा. बहुत तलाश करने के बाद कैब ड्राइवर और उसका दोस्त दोनों कार में मृत मिले. गाड़ी का शीशा तोड़कर शब को बाहर निकाला गया और पुलिस ने जांच शुरू कर दी. फिर जो सामने आया वो हर किसी को चौंकाने के लिए काफी था.
AC बना मौत की वजह
रिपोर्ट्स की माने तो पुलिस ने दोनों का शव पोस्टमार्टम में भेज दिया. शुरुआती जांच में सामने आया कि AC ऑन करने की वजह से दोनों का दम घुट गया, जिससे उनकी जान चली गई. ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि ऐसा कैसे हो सकता है. चलिए अब इसे समझने की कोशिश करते हैं.
एग्जॉस्ट सिस्टम में खराबी
सबसे पहले तो आपको बता दें कि जब भी गाड़ी का इंजन चलता है तो उसमें से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस निकलती है. लेकिन एग्जॉस्ट सिस्टम में खराबी होने पर यह गैस AC वेंट्स से कार के अंदर पहुंच जाती है. ऐसे में जो व्यक्ति गाड़ी के अंदर सो रहा उसके शरीर में इस गैस का प्रवेश होने लगता है और यह ऑक्सीजन को रोक देती है, जिसकी वजह से व्यक्ति का दम घुटता जाता है और उसकी मौत हो जाती है.
Apple High Alert: सरकार ने किया iPhone यूजर्स को सतर्क, इन पर निशाना साध रहे हैकर्स
ऑक्सीजन की कमी होने पर जान का खतरा
कार के शीशे अगर पूरी तरह से बंद हैं और AC चल रहा है तो वेंटिलेशन न मिलने से हवा अंदर ही घूमती रह जाती है. वहीं, गाड़ी पूरी तरह से बंद होने पर हमारी ऑक्सीजन की मात्रा कम होती जाती है और जो हम रिलीज करते हैं कार्बन डाईऑक्साइड कार में बढ़ने लगती है, जिसकी वजह से दम घुटने लगता है. कई बार सोते हुए व्यक्ति को इस बात एहसास ही नहीं हो पाता कि उसे बेचैनी हो रही है और उसे घुटन होने लगी है, जो उसके लिए जानलेवा साबित हो जाता है.
ChatGPT को टक्कर देने की तैयारी में Apple, अब बनाने जा रहा है नया AI
इन बातों का रखें ध्यान
अगर कभी भी ऐसी नौबत आती है कि आपको कार में सोना पड़ जाए तो सबसे पहले ध्यान रखें कि कार में AC या ब्लोअर चलाकर न सोएं. अगर ऐसा करते भी तों पूरी तरह से कार को बंद न करें, बल्कि शीशा थोड़ा सा खोलकर रखें, जिससे वेंटिलेशन होती रहे, यानी बाहर की ताजी हवा को अंदर आने का रास्ता मिलता रहे. इसके अलावा अपनी कार की सर्विस वक्त-वक्त पर करवाते रहें.