WhatsApp New Feature: 2009 में स्टेटस अपडेट App के रूप में लॉन्च किए गए WhatsApp के वैश्विक स्तर पर 2 बिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं. WhatsApp एक जाने-माने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के लिए जाना जाता है. WhatsApp पर कई फीचर्स कंपनी रोलआउट करती रहती है. अब एक नया अपडेट यूजर्स के लिए सामने आया है.
WhatsApp पर कई फीचर्स मौजूद हैं जिसमें डिसअपीयरिंग मैसेजेस, चैट लॉक और अन्य शामिल हैं. अब एक नए फीचर 'WhatsApp यूजरनेम' का टेस्ट कंपनी कर रही है. इस फीचर के जरिए आप अपना फोन नंबर शेयर किए बिना अन्य यूजर्स के साथ चैट कर सकते हैं. लंबे समय से यूजर्स इस फीचर की डिमांड कर रहे थे.
WABetaInfo के मुताबिक WhatsApp के हालिया बीटा वर्जन (2.24.18.2) में इस फीचर को देखा गया है. फिलहाल ये फीचर यूजर्स के लिए रोलआउट नहीं किया गया है. उम्मीद है कि जल्दी ही इस फीचर्स को सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा.फीचर के रोलआउट होने के बाद आप जल्द ही अपना फोन नंबर बताए बिना चैट करना शुरू कर सकते हैं.
अब WhatsApp पर शुरू होगा यूजर नेम फीचर!
जल्द ही, WhatsApp यूजरनेम शुरू करेगा, जिससे आप अपना हैंडल बना सकेंगे, जो टेलीग्राम या इंस्टाग्राम जैसे प्लैटफॉर्म पर आपको दिखाई देने वाले हैंडल जैसा ही होगा. इस फीचर के बाद फोन नंबर की जरूरत नहीं होगी बल्कि दूसरे लोग इस नए यूजरनेम का इस्तेमाल करके आपको सर्च कर के मैसेज कर सकेंगे. यह खास तौर पर ग्रुप चैट में या ऐसे लोगों से जुड़ने में फायदेमंद हो सकता है जिन्हें आप अच्छी तरह से नहीं जानते.
बताया जा रहा है कि चीजों को सुरक्षित और यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए WhatsApp यूजर नेम के लिए कुछ नियम निर्धारित कर सकता है. जिसमें www से यूजर नेम शुरू नहीं होना, केवल लोअरकेस अक्षर सहित अन्य हो सकते हैं.
ये भी पढ़िए
इस छोटी सी भूल से AC मशीन हो जाएगी तबाह; इस्तेमाल करने के बाद 85% लोग दोहराते हैं गलती!
ये है ऑल इन वन प्लान! Netflix, Amazon Prime और JioHotstar के साथ कॉलिंग और SMS का भी मजा