आज के समय में जब हम कोई फोटो खींचते हैं, तो उसमें रंगों की भरमार होती है. लेकिन अगर हम अपने पापा या दादा-नाना के समय की बात करें, तो तस्वीरें ज्यादातर ब्लैक एंड व्हाइट होती थीं. अगर आपके पास भी अपने दादा-दादी या माता-पिता की पुरानी शादी की या पारिवारिक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद खास हो सकती है. अब आप इन पुरानी यादों को फिर से जीवंत बना सकते हैं- वो भी रंगों के साथ. OpenAI का ChatGPT अब आपकी इन ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों को कुछ ही सेकंड्स में रंगीन बना सकता है.
ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर को बना रहे रंगीन
इस फीचर के जरिए आप दशकों पुरानी तस्वीरों को ऐसा रूप दे सकते हैं जैसे वो आज ही खींची गई हों. यह सुविधा इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है, और लोग अपने पुराने पारिवारिक फोटो को नया रंग-रूप देकर सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि आप ये कैसे कर सकते हैं.
कैसे कर सकेंगे रंगीन?
- सबसे पहले आपको ChatGPT की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाना होगा. ध्यान रखें कि आप उसका लेटेस्ट वर्ज़न इस्तेमाल कर रहे हों ताकि नया फीचर ठीक से काम करे.
- अब उस प्लस आइकन पर टैप करें जिससे आप फोटो अपलोड कर सकें.
- इसके बाद आप ChatGPT को एक सिंपल सा मैसेज दें जैसे: “Please convert this black and white image into a naturally colored one that resembles a real photograph.”
- कुछ ही पलों में ChatGPT आपकी फोटो को प्रोसेस करेगा और आपको एक रंगीन वर्ज़न देगा, जिसमें प्राकृतिक रंग दिखेंगे.
- अब आप इस फोटो को डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी डिवाइस में सेव कर सकते हैं.
इतना ही नहीं, ChatGPT के Ghibli फीचर ने भी इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. जब यह फीचर लॉन्च हुआ था, तब सोशल मीडिया पर एनीमेशन स्टाइल की तस्वीरों की बाढ़ आ गई थी. आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटी तक, हर कोई इस ट्रेंड में शामिल हो गया. उत्साह इतना बढ़ गया था कि OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन को खुद आकर कहना पड़ा कि “थोड़ा सब्र रखें, हमारी टीम हर किसी की डिमांड एक साथ पूरी नहीं कर सकती.”