trendingNow12844893
Hindi News >>टेक
Advertisement

अब ChatGPT सिर्फ जवाब नहीं देगा, आपके ऑफिस का काम भी करेगा; जानिए क्या है ChatGPT Agent

ChatGPT ने AI Agents को लॉन्च कर दिया है. फीचर की मदद से ChatGPT अब सिर्फ सवालों के जवाब नहीं देगा, बल्कि आपके लिए ऑनलाइन रिसर्च, शॉपिंग, प्रेजेंटेशन बनाना और कई दूसरे काम भी खुद करेगा.

 
अब ChatGPT सिर्फ जवाब नहीं देगा, आपके ऑफिस का काम भी करेगा; जानिए क्या है ChatGPT Agent
Mohit Chaturvedi|Updated: Jul 18, 2025, 10:01 AM IST
Share

OpenAI ने अपने पॉपुलर चैटबॉट ChatGPT के लिए एक नया और शानदार फीचर लॉन्च किया है जिसे AI Agent कहा जा रहा है. इस नए फीचर की मदद से ChatGPT अब सिर्फ सवालों के जवाब नहीं देगा, बल्कि आपके लिए ऑनलाइन रिसर्च, शॉपिंग, प्रेजेंटेशन बनाना और कई दूसरे काम भी खुद करेगा.

क्या है ChatGPT Agent?
ChatGPT Agent एक ऐसा AI टूल है जो आपके लिए कई स्टेप वाले टास्क कर सकता है, जैसे:
• किसी वेबसाइट पर जाकर सामान खोजना
• ऑनलाइन शॉपिंग कार्ट में आइटम डालना
• बिजनेस मीटिंग के लिए स्लाइड शो बनाना
• इंटरनेट पर रिसर्च करना

ये टूल OpenAI के पहले लॉन्च किए गए दो फीचर्स – Operator और Deep Research – की ताकत को मिलाकर काम करता है. Operator की मदद से AI वेब ब्राउज कर सकता है, क्लिक कर सकता है और Deep Research लंबा ऑनलाइन रिसर्च कर सकता है.

कैसे करेगा ये काम?
OpenAI के प्रोडक्ट मैनेजर Neel Ajjarapu ने डेमो में दिखाया कि ChatGPT को सिर्फ एक कमांड देना होता है जैसे- “मुझे Etsy पर 200 डॉलर से कम कीमत वाले विंटेज लैंप खोजो, जो फ्री शिपिंग के साथ हों, और उन्हें मेरी शॉपिंग कार्ट में डालो.” इसके बाद AI खुद वेबसाइट ब्राउज करता है, बेस्ट ऑप्शन चुनता है और यूजर को लिंक देता है.

किनको मिलेगा फायदा?
फिलहाल यह नया AI Agent फीचर केवल Pro, Plus और Team सब्सक्राइबर के लिए उपलब्ध है. आने वाले समय में इसे एंटरप्राइज और एजुकेशन यूजर्स के लिए भी रोलआउट किया जाएगा.

क्या कर सकता है ये AI Agent?
- ऑनलाइन ब्राउज करना
- रिसर्च करना
- PowerPoint प्रेजेंटेशन का ड्राफ्ट तैयार करना
- यूजर से फीडबैक लेकर टास्क में बदलाव करना
- URL लिंक और रिजल्ट देना

क्या नहीं कर सकता?
- लेकिन यह लीगल या फाइनेंशियल सलाह नहीं देगा
- कोई खरीदारी करने से पहले आपकी परमिशन लेगा
- ईमेल लिखने जैसे काम में भी यूजर की निगरानी जरूरी होगी

अभी भी कुछ चुनौतियां
OpenAI का कहना है कि यह फीचर अभी पूरी तरह परफेक्ट नहीं है. ChatGPT के Chief Product Officer Kevin Weil ने कहा, 'अगर हम 6 महीने पहले सोचते कि AI इतना कर पाएगा, तो हम बहुत एक्साइटेड होते.'

Read More
{}{}