trendingNow12794764
Hindi News >>टेक
Advertisement

छूट गए यूजर्स के पसीने, रुक गया काम-धंधा; Chatgpt अचानक डाउन; अब क्या करेंगे सैम ऑल्टमैन

ChatGPT Down: चैटजीपीटी डाउन होने की वजह से यूजर्स को काफी परेशानी हो रही है. कई यूजर्स ने शिकायत की है कि वह लॉगइन भी नहीं कर पा रहे हैं.

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Jun 10, 2025, 04:42 PM IST
Share

ChatGPT Down: OpenAI का चैटबॉट ChatGPT डाउन हो गया है, करोड़ों यूजर्स को अपने प्रॉम्प्ट पर रिजल्ट लोड करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कंपनी ने चैटजीपीटी की सर्विस प्रभावित होने को स्वीकार किया है और बताया है कि चैटजीपीटी और इमेज जेनरेशन एआई टूल सोरा पर इसका असर पड़ा है.

चैटजीपीटी हुआ डाउन, यूजर्स को हो रही परेशानी

यूजर्स ने इस एरर की शिकायत की है. OpenAI के स्टेटस पेज के मुताबिक, रिकवरी के प्रयास जारी हैं. डाउनडिटेक्टर, एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो Apps और वेबसाइट्स में आ रही परेशानी के बारे में बताता है. चैटजीपीटी डाउन होने की 3:06 बजे तक 854 से ज्यादा लोगों ने बताया.

चैटजीपीटी लॉगइन में यूजर्स को आ रही समस्या

डाउनडिटेक्टर के डेटा से पता चलता है कि रिपोर्ट की गई समस्याओं में से 93% विशेष रूप से चैटजीपीटी से संबंधित थीं. इसके बाद 7% ओपनएआई ऐप से संबंधित और 1% लॉगिन में आ रही समस्या से संबंधित थीं. रिपोर्ट दोपहर 2:45 बजे के आसपास बढ़नी शुरू हुईं. 

X पर यूजर्स ने शेयर किए स्क्रीनशॉट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) जैसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर्स ने खाली चैट विंडो, अधूरे जवाब, सर्वर संबंधी प्रॉब्लम और लोडिंग में आ रही परेशानी के स्क्रीनशॉट पोस्ट किए हैं.  कई यूजर्स ने लॉग आउट होने या लॉगिन लूप में फंसने की भी सूचना दी. 

कंपनी ने नहीं बताया चैटजीपीटी डाउन होने का कारण

OpenAI ने आधिकारिक तौर पर आउटेज के मूल कारण पर कोई टिप्पणी नहीं की है. यूजर्स को उम्मीद है कि जल्द ही कंपनी चैटजीपीटी में आ रही प्रॉब्लम को दूर करेगी.

ये भी पढ़िए 

इस छोटी सी भूल से AC मशीन हो जाएगी तबाह; इस्तेमाल करने के बाद 85% लोग दोहराते हैं गलती!

ये है ऑल इन वन प्लान! Netflix, Amazon Prime और JioHotstar के साथ कॉलिंग और SMS का भी मजा 

Read More
{}{}