trendingNow12718350
Hindi News >>टेक
Advertisement

जब 17 डॉक्टर नहीं दे पाए जवाब, तो मां ने ChatGPT से पूछा और मिल गया सही इलाज

ChatGPT in Healthcare: एक ताजा मामला सामने आया है, जहां 17 डॉक्टर एक बीमारी का पता नहीं लगा पाए और ChatGPT ने सही जवाब दे दिया. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 

जब 17 डॉक्टर नहीं दे पाए जवाब, तो मां ने ChatGPT से पूछा और मिल गया सही इलाज
Raman Kumar|Updated: Apr 15, 2025, 11:19 PM IST
Share

ChatGPT and Doctors: आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी AI आज के समय में काफी पॉपुलर हो रहा है. ज्यादा लोग अपने काम को आसान करने के लिए एआई का इस्तेमाल कर रहे हैं. सिर्फ यही नहीं, एआई कई अन्य तरीकों से भी लोगों की मदद कर रहा है. यूजर्स अपनी पढ़ाई और इलाज में भी एआई की मदद ले रहे हैं. ऐसे भी मामले सामने आ चुके हैं जहां लोगों ने अपना वजन घटाने के लिए एआई से सलाह मांगी और उन्हें सही जवाब मिला. ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है, जहां 17 डॉक्टर एक बीमारी का पता नहीं लगा पाए और ChatGPT ने सही जवाब दे दिया. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 

हेल्थकेयर में AI 
एक वास्तविक कहानी सामने आई है, जिसने AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और डॉक्टरों की काबिलियत पर सवाल खड़े कर दिए हैं. बहुत से लोग जो AI को पसंद करते हैं, इस कहानी को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं ताकि यह बहस हो सके कि हेल्थकेयर में AI की जरूरत है या नहीं.

17 डॉक्टर नहीं दे पाए जवाब
2023 में TODAY.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक जब 17 डॉक्टर एक मां को उसके बच्चे की बीमारी के बारे में नहीं बता पाए, तो निराश होकर मां ने ChatGPT का इस्तेमाल किया और उसे सही जवाब मिला. 

यह भी पढ़ें - PhonePe लाया UPI Circle फीचर, अब यूजर्स दूसरों के लिए कर पाएंगे पेमेंट

कोर्टनी नाम की एक महिला का चार साल का बेटा एलेक्स तीन साल से एक अजीब बीमारी से जूझ रहा था. डॉक्टरों को समझ नहीं आ रहा था कि उसे क्या हुआ है. यह बीमारी महामारी के दौरान शुरू हुई जब एलेक्स के दांत में लगातार दर्द रहता था. फिर वह अजीब चीजें चबाने लगा. धीरे-धीरे उसकी ग्रोथ रुक गई और उसके पैरों में दिक्कत आने लगी. कई टेस्ट और डॉक्टरों से सलाह लेने के बाद भी कोई सही जवाब नहीं मिला. तब कोर्टनी ने कुछ अलग करने की सोची.

यह भी पढ़ें - VI ने चुपचाप लॉन्च किया 28 दिन वाला धांसू प्लान, देखते रह गए Jio-Airtel, जानें बेनिफिट्स

ChatGPT ने दिया जवाब
कोर्टनी ने ChatGPT का इस्तेमाल किया. उसने चैटजीपीटी में एलेक्स की MRI रिपोर्ट को अपलोड किया और उसके सारे लक्षणों के बारे में बताया. कुछ ही सेकंड में AI ने एक दुर्लभ बीमारी का नाम बताया, जिसे टेथर्ड कॉर्ड सिंड्रोम कहते हैं. यह एक ऐसी बीमारी है जिसमें रीढ़ की हड्डी का टिश्यू असामान्य रूप से जुड़ा होता है, जिससे हिलना-डुलना मुश्किल हो जाता है और दर्द होता है. आगे रिसर्च करने और एक ऑनलाइन कम्यूनिटी से मदद मिलने के बाद वह एक न्यूरोसर्जन के पास पहुंची, जिसने इसकी पुष्टि की. इसके बाद जल्द ही एलेक्स की सफल सर्जरी हुई और अब वह ठीक हो रहा है.

Read More
{}{}