ChatGPT का इस्तेमाल करने वालों को यह बात जानकर झटका लग सकता है कि उनकी सारी बातें लीक हो रही हैं. जी हां, आप जो भी चैट कर रहे हैं वो अब Google Search पर दिखाई देने लगी हैं. इस बात की पुष्टि OpenAI ने भी कर दी है. बजाया जा रहा है कि जिस फीचर में गड़बड़ी के कारण ऐसा हो रहा था अब उस फीचर को ही बंद कर दिया गया है. परेशानी की बात यह है कि ChatGPT Search Feature में हुई लापरवाही की वजह से हजारों चैट्स पब्लिक हो गई हैं.
गूगल सर्च में दिखने लगी चैट्स
आसान भाषा में इस टेक्निकल इश्यू को समझा जाए तो इसका मतलब है कि AI टूल से अब तक आपने जो भी बातें की है वो सब अब दुनियाभर के लोगों को गूगल सर्च में दिखने लगी है. OpenAI के चीफ इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर डेन स्टकी ने इस बात की जानकारी देते हुए X अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने बताया कि उस फीचर को हटा दिया गया है जिससे ChatGPT की चैट्स सर्च इंजन में दिख रही थी.
एक्सपेरिमेंट था ये फीचर
अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा कि यह फीचर एक्सपेरिमेंट के तौर पर चल रहा था. डेन स्टकी ने कहा कि इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को ऑप्ट-इन करना होता था, पहले शेयर करने के लिए चैट चुनना होता था फिर सर्च इंजन के साथ शेयर करने के लिए चेकबॉक्स पर क्लिक किया जाता था. उन्होंने कहा, 'हमें लगता है कि इस फीचर की वजह से लोगों को ऐसी चीजें भी शेयर करने के मौके मिले जिन्हें वह किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहते थे. ऐसे में अब हम इस ऑप्शन को ही हटा रहे हैं.'
लीक चैट्स हटाने का चल रहा काम
डेन स्टकी का कहना है कि ChatGPT ने जामबूझकर इस तरह की चीजें नहीं की है, बल्कि जिन भी लोगों ने इसका इस्तेमाल किया सिर्फ उन्हीं लोगों की चैट्स गूगल सर्च में दिखने लगी है. उन्होंने बताया कि जब भी ChatGPT Search Feature का इस्तेमाल किया जाता है तो एक लिंक जनरेट होता है, जिसे शेयर करना भी संभव होता है. हालांकि, उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया है कि जो भी चैट्स इंटरनेट पर लीक हुई है उन्हें हटाने के लिए कंपनी सर्च इंजनों के साथ मिलकर काम कर रही है.