जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Generative AI) यानी ऐसा एआई जो खुद से कंटेंट बना सके, 2022 में ChatGPT के आने के बाद से ही चर्चा में है. इसके बाद मार्केट में कई और चैटबॉट्स आए जैसे Google Gemini, Microsoft Copilot आदि. इन सभी को लगातार अपग्रेड किया जा रहा है, जिससे अब ये सिर्फ टेक्स्ट तक सीमित नहीं हैं- ये ऑडियो, वीडियो और टेक्स्ट तीनों से इनपुट ले सकते हैं. यानी अब ये मल्टीमॉडल बन चुके हैं.
वायरल हो रहा Video
हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक शख्स ChatGPT Live से पूछता है कि क्या वो यह बता सकता है कि उसके हाथ में क्या है- लेकिन बिना दिखाए. ChatGPT इस चैलेंज को स्वीकार करता है और कुछ सवाल पूछता है. सिर्फ कुछ सवालों के बाद उसने सही-सही बता दिया कि वो शख्स एक “पेन” पकड़े हुए है.
Chatgpt pic.twitter.com/Gpbs5ogQIo
— Aditya Tiwari (@aditiwari9111) July 20, 2025
यह देखकर लगा कि एआई अब सच में हमारी सोच से कहीं आगे निकल चुका है. Google ने इस साल अपने I/O इवेंट में भी Gemini Live के ऐसे फीचर्स दिखाए, जहां यूज़र्स घर पर ही किसी भी मशीन या अप्लायंस को स्कैन करके उससे जुड़ी जानकारी, रिपेयर टिप्स या डायग्नोसिस पा सकते हैं.
UPSC कैंडिडेट को भी मिला AI का साथ
पिछले महीने एक UPSC उम्मीदवार का वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें उसने बताया कि कैसे उसने जनरेटिव एआई की मदद से इंटरव्यू की तैयारी की. उसने अपना DAF (Detailed Application Form) चैटबॉट में डाला और उसे कहा कि इस पर आधारित सवाल पूछे. उसने बताया कि जो सवाल वो नहीं समझ पाई, उन पर खास मेहनत की और एआई की वजह से उसे इंटरव्यू में आत्मविश्वास मिला.
FAQ
Q1. जनरेटिव एआई (Generative AI) क्या होता है?
उत्तर: जनरेटिव एआई एक ऐसा AI सिस्टम है जो खुद से कंटेंट जनरेट कर सकता है जैसे टेक्स्ट, इमेज, ऑडियो या वीडियो.
Q2. ChatGPT Live क्या है?
उत्तर: ChatGPT Live, OpenAI का एक नया फीचर है जो यूजर के साथ रियल टाइम में बातचीत करता है.
Q3. क्या एआई सच में हमारे हाथ में क्या है, वो बता सकता है?
उत्तर: हां, ChatGPT या Gemini Live जैसे एआई सिस्टम अब स्मार्ट हो चुके हैं. हालांकि ये 100% सही नहीं होते लेकिन काफी हद तक सटीक उत्तर देते हैं.