DeepSeek Flaw: चीन का Ai मॉडल डीपसीक इन दिनों चर्चाओं में बना हुआ है. Baidu के को-फाउंडर रॉबिन ली ने AI टूल DeepSeek मॉडल की खामी के बारे में बताया है.
Baidu के को-फाउंडर रॉबिन ली ने कहा कि रीजनिंग बेस्ड लैंग्वेज पर डीपसीक (DeepSeek) Ai मॉडल काम करता है, जो दूसरे जेनरेटिव एआई मॉडल्स से पूरी तरह अलग है. डेवलपर्स कांफ्रेंस के दौरान Baidu के को-फाउंडर ने डीपसीक की इस खामी को उजागर किया है.
DeepSeek की खामी
चीनी फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट की माने तो डीपसीक समेत उन सभी जेनरेटिव एआई मॉड्स की बड़ी खामी के बारे में रॉबिन ली ने कहा जेनरेटिव एआई मॉडल (Generative AI Models) की डिमांड में कमी आई है. जो केवल टेक्स्ट पर बेस्ड हैं. उन्होंने कहा कि इस समय टेक्स्ट-टू-टेक्स्ट के अलावा टेक्स्ट-टू-वीडियो और टेक्स्ट-टू-इमेज वाले Ai मॉडल की डिमांड बढ़ी है. स्पो परफॉर्मेंस वाला इन जेनरेटिव एआई मॉडल्स को रॉबिन ली ने बताया है.
लॉन्च होत ही R1 मॉडल ने मचा दिया ता तहलका
बता दें कि DeepSeek ने चीनी एआई इकोस्टिस्टम में अपनी खास जगह लॉन्च के साथ ही बना ली थी. R1 मॉडल के लॉन्च के बाद इस Ai टूल को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था. रीजनिंग कैपेबिलिटीज के साथ यह एआई मॉडल आता है.
Erine 4.5 Turbo और X1 Turbo के लॉन्च होने की घोषणा
2022 में Baidu ने जेनरेटिव एआई मॉडल Erniebot लॉन्च करने के बार में कहा था. हालांकि इस Ai टूल का सब्सक्रिप्शन मॉडल सफल नहीं हो सका. जिसके बाद कंपनी ने इसे ओपन-सोर्स कर दिया था. Baidu ने अब Erine 4.5 Turbo और X1 Turbo के लॉन्च होने की घोषणा की है. ये दोनों नए Ai मॉडल्स टेक्स्ट के साथ-साथ इमेज, ऑडियो और वीडियो को भी सपोर्ट करेंगे.
ये भी पढ़िए
चलते-चलते अचानक दम तोड़ सकता है AC; इस्तेमाल करते समय 99% लोग करते हैं गलती!
51,999 वाले इस तगड़े स्मार्टफोन पर मिल रहा सीधा 54% का डिस्काउंट; 256GB मिलेगा स्टोरेज