जैसे-जैसे आज टेक्नोलॉजी से तरक्की करनी शुरू की है, वैसे-वैसे ही ठगी के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे है. आज हमारे मोबाइल फोन पर एक क्लिक के साथ ही हमें हर तरह की सुविधाएं मिल जाती हैं, लेकिन इस के साथ हम साइबर क्राइम को भी न्यौता दे देते हैं. लाख कोशिशों के बावजूद इसे फ्रॉड को पूरी तरह से रोक पाना एक मुश्किल स्थिति बनी हुई है. ऐसे में अपनी सुरक्षा के लिए हमें खुद ही थोड़ी सावधानी और सतर्कता की जरूरत है. चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं जिनका इस्तेमाल कर आप धोखाधड़ी करने वालों को भी चकमा दे सकते हैं.
इन बातों का रखें खास ध्यान
लिंक्स पर न करें क्लिक-
आपने ध्यान दिया होगा कि आजकल आपको कई अनजान मैसेजेस और ईमेल आने लगे हैं. जिन पर अलग-अलग चीजों का लालच देकर लिंक पर क्लिक करने के लिए उकसाया जाता है, लेकिन यहीं आपको सावधान होने की जरूरत है. इन लिंक्स पर क्लिक करते ही आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है.
पासवर्ड-
हमेशा ध्यान रखें कि अपने किसी अकाउंट का ऐसा पासवर्ड न बनाएं जो आपकी बर्थ डिटेल या 12345 जैसा कोई पासवर्ड न बनाएं. आपका पासवर्ड आपको बहुत मजबूत और ऐसा होना चाहिए जिसे तोड़ने की कोई कल्पना ही न कर पाए. इसके अलावा कुछ-कुछ वक्त में अपना पासवर्ड भी बदलते रहें.
ऐप डाउनलोड-
अपने फोन में कोई भी ऐप डाउनलोड करने से पहले खासतौर पर ध्यान दें कि इसे APK के जरिए बिल्कुल डाउनलोड न किया जाए. खासतौर पर जब बात बैंकिंग ऐप को लेकर हो तो. क्योंकि APK में छिपकर मैलवेयर के जरिए आपका पैसा चुराया जा सकता है और जब तक आपको इसकी खबर लगेगी, तब तक बहुत देर हो चुकी होगी.
अपडेट करें-
अपने मोबाइल की ऐप्स और सॉफ्टवेयर को हमेशा अपडेट करते रहें. क्योंकि अपडेट करने पर आपके डाटा की सिक्योरिटी औ आपकी प्राइवेसी काफी हद तक और मजबूत हो जाती है. ऐसे में साइबर अटैक का खतरा भी कम होने लगता है.
फ्री वाई-फाई-
पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करने से बचें, क्योंकि आपकी ये छोटी सी गलती आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकती है. क्योंकि ठगी करने के लिए फ्री वाई-फाई को सबसे आसान तरीकों में से एक माना जाता है. इसका इस्तेमाल कर ठग आपका बैंक अकाउंट तक खाली कर सकते हैं.