इंटरनेट की दुनिया में आपकी प्राइवेसी की कीमत महज $450 (करीब ₹38,600) रह गई है. डार्क वेब पर कई हैकिंग ग्रुप एक्टिव हैं, जो इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और ईमेल अकाउंट को हैक करने की सेवाएं खुलेआम बेच रहे हैं. ये ग्रुप टेलीग्राम के जरिए अपनी सेवाओं का प्रचार कर रहे हैं और दावा करते हैं कि वे 100% गारंटीड रिजल्ट देते हैं.
महिला का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, मांगी गई फिरौती
हाल ही में, अहमदाबाद की एक महिला ने साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया गया और बदले में ₹2 लाख की फिरौती मांगी गई. हालांकि, जब महिला ने पुलिस की मदद ली, तो हैकर्स ने फिरौती की मांग वापस ले ली. क्राइम ब्रांच के एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक, डार्क वेब पर कई ऐसी सर्विसेस मौजूद हैं, जिनकी मदद से कोई भी सोशल मीडिया अकाउंट या डिवाइस को एक्सेस किया जा सकता है. यह एक गंभीर समस्या बनती जा रही है, क्योंकि हाल ही में राजकोट के एक निजी अस्पताल के सीसीटीवी सिस्टम को भी हैक कर लिया गया था. इस हमले के लिए विदेशी हैकर्स द्वारा संचालित टेलीग्राम ट्यूटोरियल्स की मदद ली गई थी.
हैकिंग ग्रुप्स कैसे कर रहे हैं लोगों के अकाउंट टारगेट?
साइबर क्राइम एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ये हैकिंग ग्रुप्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की सुरक्षा खामियों का फायदा उठाते हैं. कुछ मामलों में, ये फिशिंग तकनीकों का इस्तेमाल कर यूजर्स से उनके लॉगिन क्रेडेंशियल्स चोरी कर लेते हैं. इसके बाद, अकाउंट का पूरा कंट्रोल खरीदार को सौंप दिया जाता है.
डार्क वेब पर एक्टिव एक ग्रुप “Hacking Squad” खुद को पेशेवर हैकर्स का संगठन बताता है. यह ग्रुप इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, स्नैपचैट, ईमेल, वेबसाइट्स और एजुकेशनल डेटाबेस तक को हैक करने की सेवाएं प्रदान करता है. इनके इंस्टाग्राम हैकिंग सर्विस की शुरुआती कीमत $450 है, जिससे यह सर्विस आम लोगों के लिए भी आसानी से सुलभ हो रही है.
बढ़ रहे हैं साइबर अटैक, क्या करें बचाव के लिए?
साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसी सस्ती और आसानी से उपलब्ध हैकिंग सर्विसेस की वजह से साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहा है. आमतौर पर, इंफ्लुएंसर्स, बिजनेस अकाउंट्स और कॉर्पोरेट सोशल मीडिया प्रोफाइल्स सबसे ज्यादा निशाने पर रहते हैं.
अपने अकाउंट्स को सुरक्षित रखने के लिए ये सावधानियां बरतें:
1. मजबूत पासवर्ड बनाएं और समय-समय पर बदलते रहें.
2. टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) जरूर ऑन करें.
3. अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें और संदिग्ध ईमेल्स या मैसेज से सतर्क रहें.
4. अगर आपका अकाउंट हैक हो जाए, तो तुरंत प्लेटफॉर्म की हेल्पलाइन और साइबर सेल से संपर्क करें.
डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए हमें अपनी ऑनलाइन सुरक्षा को प्राथमिकता देनी होगी. डार्क वेब पर चल रहे अवैध हैकिंग मार्केटप्लेस को रोकने के लिए साइबर पुलिस लगातार काम कर रही है, लेकिन हमें भी अपनी ओर से सतर्क रहना जरूरी है.