trendingNow12458214
Hindi News >>टेक
Advertisement

दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई iPhone 16 Pro Max की बारिश! बैग खोलते ही उड़ गए कस्टम्स के होश; Video

IGI एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क विभाग ने चार लोगों को हिरासत में लिया है, जो iPhone 16 Pro Max को देश में तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे. वीडियो में, अधिकारी बॉक्सों में आईफोन के साथ रैपर खोलते हुए दिखाई दे रहे हैं और एक-एक करके कुल 12 एप्पल आईफोन निकाले जाते हैं. 

दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई iPhone 16 Pro Max की बारिश! बैग खोलते ही उड़ गए कस्टम्स के होश; Video
Mohit Chaturvedi|Updated: Oct 04, 2024, 06:28 AM IST
Share

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग ने चार लोगों को हिरासत में लिया है, जो iPhone 16 Pro Max को देश में तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे. वीडियो में, अधिकारी बॉक्सों में आईफोन के साथ रैपर खोलते हुए दिखाई दे रहे हैं और एक-एक करके कुल 12 एप्पल आईफोन निकाले जाते हैं. मामला 1 अक्टूबर का है, दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम्स ने एक ही दिन में 38 आईफोन 16 प्रो मैक्स जब्त किए.

सीमा शुल्क अधिकारियों ने पकड़े आईफोन्स

दिल्ली हवाई अड्डे के सीमा शुल्क अधिकारियों ने 1 अक्टूबर 2024 को दुबई से इंडिगो फ्लाइट 6E-1464 से आ रहे चार यात्रियों के पास से 12 iPhone 16 Pro Max जब्त किए हैं. ये लोग इन फोन को चुपके से भारत लाना चाहते थे. सीमा शुल्क अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है.

 

 

महिला के पास मिले 26 iPhone 16 Pro Max

उसी दिन, गुप्त सूचना के आधार पर, सीमा शुल्क अधिकारियों ने हांगकांग से दिल्ली आ रही एक महिला यात्री को रोककर तलाशी ली थी. इस दौरान उनके पास से लगभग 44 लाख 81 हजार 556 रुपये की कीमत का सामान जब्त किया गया. सीमा शुल्क विभाग ने बताया कि 'महिला ने अपने मेकअप बैग में 26 आईफोन 16 प्रो मैक्स को टिश्यू पेपर में लपेटकर छुपा रखा था. इस मामले में अभी भी जांच चल रही है.'

मंगलवार को हांगकांग से आई एक महिला को सीमा शुल्क अधिकारियों ने रोक लिया. उनकी तलाशी लेने पर पता चला कि उन्होंने अपने मेकअप बैग में 26 iPhone 16 Pro Max छुपा रखे थे. ये फोन टिश्यू पेपर में लपेटकर छुपाए गए थे.

महिला को गिरफ्तार कर लिया गया और पुलिस ने जांच शुरू कर दी. पुलिस यह पता लगाना चाहती थी कि यह एक बार की घटना है या एक बड़े गिरोह का काम है जो महंगे सामान तस्करी करता है. सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के नियम के तहत पुलिस ने जब्त किए गए iPhone को रख लिया है. अब इस मामले की आगे की जांच चल रही है.

जो iPhone पकड़े गए हैं, उन सबकी कीमत लगभग 3 करोड़ 6 लाख 66 हजार 328 रुपये है. यह जानकारी एजेंसी ने दी है. iPhone 16 Pro Max Apple का सबसे अच्छा फोन है, जिसे पिछले महीने ही लॉन्च किया गया था. अगर हम बाकी 12 फोन की कीमत भी जोड़ दें (लगभग 14 लाख 15 हजार रुपये), तो कुल कीमत 4 करोड़ 48 लाख 1 हजार 556 रुपये होती है.

Read More
{}{}