साइबर स्कैम की घटनाएं हर दिन बढ़ती जा रही है. आजकल फर्जी कॉल, लिंक, ऐप्स और डिजिटल अरेस्ट जैसे नए तरीकों से लोगों को ठग रहे हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस ने सोमवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिसमें आम लोगों के बीच साइबर स्कैम को लेकर जागरूकता बढ़ाने की कोशिश की जा रही है. इसमें साइबर स्कैम से बचने के लिए Golden Hour की अहमियत को समझाया है. वीडियो में बताया गया है कि कोई भी साइबर फ्रॉड होने पर अलर कुछ मिनटों में ही इसकी जानकारी पुलिस को दे दी जाए तो वह आपका नुकसान होने से रोका जा सकता है.
जानें कब करनी है शिकायत
वीडियो IPS संजय त्यागी ने Golden Hour कॉन्सेप्ट की अहमियत के बारे में बताते हुए कहा गया, 'अगर आपके साथ कोई फाइनेंशियल मानो 2 बजे होता है और इसकी सूचना आप 2.10, 2.15 या 2.20 तक 1930 नंबर पर पुलिस को दे देते हैं तो उन पैसों को रिकवर करना या उस ट्रांजेक्शन को बैंक में ही होल्ड करना संभव होता है.' इसी के साथ पुलिस ने अनुरोध करते हुए कहा है कि इस Golden Hour कॉन्सेप्ट को जरूर याद रखें. आगे कहा, 'ऐसा कोई भी फ्रॉड होने पर तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें, ताकि हम आपकी मदद करने के लिए सक्षम रहें.'
बंट जाता है सारा पैसा
IPS त्यागी ने आगे कहा, 'समय बीत जाने के बाद बहुत सारे मामलों में ऐसा देखा गया है वो पैसा इतनी सारी जगहों पर बंट जाता है कि उसे रिकवर करना बहुत मुश्किल हो जाता है. दिल्ली पुलिस साइबर अपराधों को रोकने के लिए दृंढ़ संकल्प है. हम जनता की सहायता और सुविधा के लिए हर समय उपलब्ध हैं.' यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है.
क्या है Golden Hour
क्या होता है ये "Golden Hour!"
ये जानकारी साइबर स्कैम होने परिस्तिथि में आपके लिए मददगार साबित हो सकती है
सावधान रहे - सतर्क रहे#DPUpdates #CyberScam pic.twitter.com/mTBmwggssl
— Delhi Police (@DelhiPolice) July 28, 2025
बता दें कि Golden Hour का मतलब है जब कोई व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार होता है, तो अगर वह पहले एक घंटे के भीतर या जितनी जल्दी मामले की शिकायत करता है तो उसके पैसे वापस मिलने की संभावना 90% से बढ़ होती है. यही वजह है कि दिल्ली पुलिस इस समय को Golden Hour कह रही है, जिसमें तुरंत एक्शन लेने से बड़ा नुकसान टाला जा सकता है. इसलिए पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जैसे ही आपको लगे कि आप किसी ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं, तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करें.
FAQ
Q1. Golden Hour क्या है और इसका मतलब क्या होता है?
Ans. Golden Hour वह समय होता है जब साइबर ठगी के तुरंत बाद, एक घंटे के भीतर शिकायत दर्ज करने पर पैसे वापस मिलने की संभावना 90% तक होती है।
Q2. साइबर ठगी होने पर सबसे पहले क्या करना चाहिए?
Ans. तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें.
Q3. अगर शिकायत देर से करें तो क्या नुकसान होता है?
Ans. समय बीतने पर ठग पैसे को कई खातों में बांट देते हैं, जिससे रिकवरी मुश्किल हो जाती है.