trendingNow12662607
Hindi News >>टेक
Advertisement

गर्मियों में इस देसी जुगाड़ से पुराना कूलर भी फेंकेगा बर्फीली हवा! खर्चा सिर्फ 10 रुपये

सस्ता कूलर भी गर्मियों से ठंडी हवा दे सकता है. जिससे आपको चिलचिलाती धूप से राहत मिल सकती है. इसके लिए आप एक देसी जुगाड़ लगा सकते हैं. जिसका खर्चा मात्र 10 रुपये लगेगा और कूलर चिल्ड हवा फेंकेगा.

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Feb 27, 2025, 08:36 AM IST
Share

गर्मियों का सीजन शुरू होने ही वाला है. कई घरों में तो दोपहर में पंखे चलना शुरू हो गए हैं और टांड पर रखे कूलर वापस नीचे उतारने की तैयारी की जा रही है. इसके अलावा कुछ लोग नया कूलर खरीदने की प्लानिंग भी कर रहे हैं.

ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और अमेजन से आप डिस्काउंट पर भी नया कूलर खरीद सकते हैं लेकिन अगर आपके पास पुराना कूलर है तो आप एक देसी जुगाड़ अपना सकते है जिसके बाद आपका कूलर एकदम ठंडी हवा फेकेंगा.

पुराना कूलर ठंडी हवा फेंके इसके लिए आपको कूलर के पानी में 2 चीजें मिलानी होंगी.  ये दोनों ही आइटम आपको आपके किचन में मिल जाएंगे.  इन दोनों में से पहली चीज है नमक और दूसरी चीज है बर्फ. बता दें कि जब नमक को बर्फ पर मिलाया जाता है तो इसका तापमान माइनस होकर 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. जिसकी वजह से आपका कूलर और भी ज्यादा ठंडी हवा दे सकता है.

कूलर में ठंडी हवा के लिए नमक

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो तापमान में गिरावट बर्फ के साथ नमक मिलाने से की वजह से होती है. हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि सीमित मात्रा में ही बर्फ के साथ नमक मिलाएं. ज्यादा नमक भी कूलर के पानी में मिलाने से बचना चाहिए. 

कैसे करें इस्तेमाल

कूलर का बैक पैनल खोलकर किसी बर्तन में बर्फ के टुकड़े पर नमक छिड़क उसमें रख दें. इसके बाद जैसे ही कूलर चलेगा तो ठंडी हवा फेंकेगा.

बता दें कि कूलर की ठंडी हवा के लिए ज्यादातर लोग कूलर में सिर्फ बर्फ डालते हैं लेकिन बर्फ पर नमक छिड़ककर ठंडी हवा का लंबे समय तक मजा लिया जा सकता है. आइस का बॉयलिंग पॉइंट बर्फ में नमक मिलाने से बढ़ जाता है. इस कारण बर्फ जल्दी पिघलती नहीं है और ज्यादा देर तक टिकी रहती है.

ये भी पढ़िए 

गंदी आदतों में नहीं पड़ेंगे आपके बच्चे! Youtube पर इस तरह कस सकते हैं लगाम

छपाक से पानी में गिर जाए फोन तो भी नहीं खराब होंगे 'अस्थि पंजर'!  झटपट करिए ये काम

Read More
{}{}