trendingNow12633740
Hindi News >>टेक
Advertisement

इस Link पर भूलकर भी न करें क्लिक, हैकर्स ने किया बड़ा कांड; बैंक अकाउंट होगा खाली

New Malware: Ferret खुद को एक Google Chrome अपडेट फाइल के रूप में पेश करता है और दिखने में पूरी तरह असली क्रोम कोड जैसा लगता है, जिससे यह सुरक्षा ऐप्स और स्कैनिंग सिस्टम को आसानी से बायपास कर सकता है.

 
इस Link पर भूलकर भी न करें क्लिक, हैकर्स ने किया बड़ा कांड; बैंक अकाउंट होगा खाली
Mohit Chaturvedi|Updated: Feb 06, 2025, 07:42 AM IST
Share

MacBook यूजर्स के लिए एक नया खतरा सामने आया है, जिसे “Ferret” नाम दिया गया है. साइबर सुरक्षा फर्म SentinelLabs ने इस नए मैलवेयर की पहचान की है, जो खासतौर पर MacOS सिस्टम को टारगेट कर रहा है. यह मैलवेयर उत्तर कोरियाई हैकर्स और साइबर अपराधियों से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. Ferret खुद को एक Google Chrome अपडेट फाइल के रूप में पेश करता है और दिखने में पूरी तरह असली क्रोम कोड जैसा लगता है, जिससे यह सुरक्षा ऐप्स और स्कैनिंग सिस्टम को आसानी से बायपास कर सकता है.

कैसे MacBook में घुसता है यह वायरस?

रिसर्चर्स के अनुसार, Ferret मैलवेयर तब सिस्टम में प्रवेश करता है जब कोई यूजर धोखे में आकर इसे डाउनलोड कर लेता है. यह अक्सर फर्जी जॉब इंटरव्यू या ऑनलाइन बातचीत के जरिए होता है. इंटरव्यू के दौरान, उम्मीदवार से “Chrome अपडेट” या “Zoom अपडेट” जैसे कोड को डाउनलोड करने को कहा जाता है. जैसे ही यह डाउनलोड होता है, Ferret मैलवेयर बैकग्राउंड में एक्टिव हो जाता है और यूजर की निजी जानकारी चुराने लगता है.

Apple को है इस खतरे की जानकारी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple को Ferret मैलवेयर के बारे में पता है और उसने अपनी XProtect सिक्योरिटी फीचर को अपडेट किया है, जिससे इस मैलवेयर से बचा जा सके. इसलिए, यदि आपने अभी तक अपने MacOS सिस्टम को अपडेट नहीं किया है, तो यह सही समय है इसे तुरंत अपडेट करने का.

Ferret मैलवेयर पहली बार कब सामने आया?

Ferret मैलवेयर को पहली बार दिसंबर 2023 में खोजा गया था. इसे North Korean Contagious Interview Campaign का हिस्सा बताया गया है, जिसमें साइबर अपराधी फर्जी जॉब इंटरव्यू के जरिए लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं और उन्हें यह मैलवेयर इंस्टॉल करने के लिए प्रेरित करते हैं.

Ferret मैलवेयर MacOS सिस्टम को कैसे प्रभावित करता है?

शोधकर्ताओं के अनुसार, एक बार यह मैलवेयर सिस्टम में इंस्टॉल हो जाता है, तो यह कई खतरनाक गतिविधियां शुरू कर देता है. यह मैलवेयर एक खतरनाक स्क्रिप्ट चलाता है, जो Google Chrome अपडेट या Zoom से जुड़ी सर्विस की तरह दिखती है. इससे यह हर बार सिस्टम ऑन होने पर खुद को एक्टिव कर लेता है. 

कैसे सुरक्षित रखें?

हालांकि Ferret मैलवेयर चर्चा में है, लेकिन यह अकेला खतरनाक मैलवेयर नहीं है. लगभग सभी साइबर हमलों की एक समान विशेषता होती है – वे यूजर की गलती पर निर्भर करते हैं. यानी, किसी लिंक पर क्लिक करना या किसी अज्ञात सोर्स से कोई सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना ही सबसे बड़ी गलती होती है.

Read More
{}{}