Apple India Manufacturing: हाल ही में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने Apple से कहा कि वो iPhone का निर्माण भारत की जगह अमेरिका में करे. इस बयान को लेकर भारत सरकार ने ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं दी है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि भारत अब एक बड़ा मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग हब बन चुका है और दुनिया की बड़ी कंपनियां यहां निवेश करने में रुचि दिखा रही हैं. उन्होंने कहा कि कंपनियां राजनीतिक बयानों की जगह मैन्युफैक्चरिंग की प्रतिस्पर्धात्मकता को देखती हैं.
जब उनसे ट्रम्प के बयान पर खासतौर पर पूछा गया, तो उन्होंने “नो कमेंट्स” कहकर बात टाल दी. हालांकि उन्होंने यह ज़रूर जोड़ा कि “Make in India” के तहत भारत ने मोबाइल निर्माण में स्थिरता और विश्वसनीयता दिखाई है और कंपनियां इसकी अहमियत को समझ रही हैं.
ट्रम्प का बयान और बैकचैनल बातचीत
ट्रम्प ने कतर के दोहा में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि उन्होंने Apple के CEO टिम कुक से कहा कि वो भारत में iPhone बनाने से खुश नहीं हैं. ट्रम्प के मुताबिक, उन्होंने कहा, “टिम, तुम मेरे दोस्त हो, लेकिन अब सुन रहा हूं कि तुम भारत में सब कुछ बना रहे हो. अगर तुम भारत का ख्याल रखोगे तो मैं नहीं चाहता कि तुम वहीं बनाओ.” उन्होंने यह भी दावा किया कि Apple अब अमेरिका में निर्माण बढ़ाएगा, हालांकि इसके कोई ठोस सबूत उन्होंने नहीं दिए.
Apple ने अभी तक इस पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है, लेकिन खबर है कि भारत सरकार के अधिकारियों ने Apple के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की है. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने सरकार को आश्वासन दिया है कि भारत में उनकी निर्माण और निवेश योजनाएं जस की तस चलती रहेंगी और भारत Apple की ग्लोबल सप्लाई चेन का अहम हिस्सा बना रहेगा.
भारत में iPhone निर्माण की स्थिति
भारत में iPhone निर्माण तेजी से बढ़ा है. अब करीब 40 मिलियन iPhones भारत में बनते हैं, जो कि Apple के सालाना उत्पादन का 15% है. इनमें से अधिकतर iPhones Foxconn और Pegatron जैसी ताइवान की कंपनियों द्वारा बनाए जाते हैं. Tata Electronics भी अब इस क्षेत्र में तेजी से निवेश कर रहा है.
FY25 (अप्रैल 2024 से मार्च 2025) में भारत में Apple ने लगभग $22 बिलियन के iPhones बनाए, जो पिछले साल के मुकाबले 60% ज्यादा है. इनमें से ज़्यादातर iPhones अमेरिका को एक्सपोर्ट किए गए. सिर्फ मार्च 2025 में ही भारत ने अमेरिका को 3 मिलियन से ज्यादा iPhones भेजे. इसके अलावा, Foxconn अब तेलंगाना में AirPods का भी निर्माण कर रहा है, जिससे भारत की भूमिका Apple की ग्लोबल चेन में और मजबूत हुई है.
Apple का भारत में इकोसिस्टम
Apple के भारत में सप्लायर्स और वेंडर्स ने मिलकर करीब 2 लाख नौकरियां दी हैं. भारत की स्किल्ड लेबर और प्रिसिशन इलेक्ट्रॉनिक्स सप्लाई चेन ने उसे हाई-टेक मैन्युफैक्चरिंग का सेंटर बना दिया है. एक अधिकारी ने कहा, “हमने दिखा दिया है कि हम लेबर-इंटेंसिव और तकनीकी रूप से जटिल असेम्बली कार्यों में भी काफी प्रतिस्पर्धी हैं.” भारत से स्मार्टफोन एक्सपोर्ट लगातार बढ़ रहा है. हाल में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि FY25 में भारत ने ₹1.5 लाख करोड़ के iPhones एक्सपोर्ट किए.
भारत-अमेरिका व्यापारिक रिश्ते
भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंध मजबूत हैं. साल 2024 में दोनों देशों के बीच कुल व्यापार $129 बिलियन का रहा. हालांकि, भारत का अमेरिका के साथ $45 बिलियन का ट्रेड सरप्लस है, जो अमेरिका के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. इस बीच, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल 16 मई से अमेरिका दौरे पर जा रहे हैं, जहां द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को लेकर बातचीत होगी.