trendingNow12725121
Hindi News >>टेक
Advertisement

इन 100% लीगल तरीकों से कमा सकते हैं UPI के जरिए पैसे! करना होगा बस ये काम

Earn money from upi: UPI के जरिए आप पैसे भी कमा सकते हैं. पैसे सीधे खाते में ट्र्रांसफर होते हैं. जानिए इसके लिए आपको क्या करना होगा और किन तरीकों से आपको पैसे मिलेंगे?

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Apr 21, 2025, 12:03 PM IST
Share

Earn Money From UPI: UPI ट्रांजेक्शन के जरिए कई लोग डिजिटल पेमेंट करते हैं.  यूपीआई से पेमेंट करना भारत में सबसे तेज, आसान और लोकप्रिय तरीका बन चुका है. चाहे चाय वाले को 10 रुपये देने हों या किसी स्टोर में हजारों की खरीदारी करनी हो  बस एक क्लिक और पेमेंट हो जाता है.

कैशबैक से मिलेगा पैसा

UPI से पेमेंट करने पर आप पैसे भी कमा सकते हैं. कई ऐसी Apps हैं जिनके जरिए अगर आप UPI ट्रांजेक्शन करते हैं तो कैशबैक या रिवॉर्ड्स मिलता है. इसमें  Google Pay, PhonePe, Paytm और Amazon जैसे Apps शामिल हैं. आप रिचार्ज, बिल पेमेंट, EMI या दोस्तों को Apps रेफर कर के स्क्रैच कार्ड्स के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं.

टास्क कर के कमाएं पैसा

वीडियो देखने, आर्टिकल पढ़ने या गेम खेलने पर कई Apps पैसे देते हैं. Roz Dhan, TaskBucks जैसे प्लेटफॉर्म पर UPI के जरिए डायरेक्ट पेमेंट मिलता है. इसके अलावा Meesho App पर प्रोडक्ट बेचकर पैसा कमाना बेहतर ऑप्शन हो सकता है.

फ्रीलांसिंग (Freelancing )

अगर आपको कंटेंट लिखना आता है या फिर आप ग्राफिक डिजाइनर या वेब डेवलपर हैं तो Fiverr, Upwork, Freelancer जैसी वेबसाइट्स पर काम कर सकते हैं. पेमेंट UPI के जरिए आपके खाते में आ जाएगा. इसके अलावा कई UPI Apps में ऑफर सेक्शन होता है, जहां समय-समय पर कैशबैक के ऑफर शो होते हैं. ऐसे में आप इस सेक्शन को इग्नोर ना करें.

रेफर कर के कमाएं पैसे

आपको हर रेफर पर 50 रुपये से 500 रुपये तक का फायदा Groww, Upstox, CRED, Zerodha जैसे प्लेटफॉर्म के जरिए मिल जाता है. इसके लिए आपको अपना रेफरल लिंक शेयर करना होता है. अगर किसी ने साइन-अप कर लिया तो पैसा UPI से अकाउंट में आ सकता है.  हालांकि आप इस बात पर जरूर ध्यान दें कि RBI और NPCI से अप्रूव्ड UPI Apps का ही यूज करें. साथ ही किसी पेड़ स्कीम से लालच में आकर ना फंसे. 

ये भी पढ़िए 

'महबूब' से मिलवाएंगी ये 5 डेटिंग Apps! सिर्फ मुसलमान ही कर सकते हैं यूज

Online Booking करने वालों के लिए बजाया सरकार ने खतरे का 'सायरन'! नया हथियार इस तरह कर रहा वार
 

Read More
{}{}