दिल्ली NCR में शुक्रवार की शाम को एक बार भूकंप के झटकों से धरती कांप उठी है. इसकी तीव्रता 3.7 मापी गई है. इससे पहले गुरुवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. यह झटके 9 बजकर 41 मिनट पर महसूस हुए. बताया जा रहा है कि भूकंप की तीव्रता 4.1 रिक्टर थी. ऐसे में लोग घबरा कर तुरंत अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए. हालांकि, कई लोग ऐसे भी थे जिन्हें भूकंप का पता ही नहीं चला और वह अपने-अपने कामों में रहे. इतिहास के पन्नों में कई ऐसी घटनाएं दर्ज हैं जब भूकंप के झटकों ने चंद सेकेंड्स में सब तबाह कर दिया.
फोन देगा भूकंप का अलर्ट
हालांकि, क्या आप जानते हैं कि आपका स्मार्ट फोन भी आपको भूकंप और इस तरह की कई आपदाओं के बारे में पहले ही चेतावनी भी देता है. ऐसे में आपको मौका मिल जाता है कि आप खुद को अपने परिवार को सुरक्षित स्थान पर ले जा सकें. इसके लिए आपको अपने फोन में सिर्फ एक छोटी सी सेटिंग को ऑन करना होता है.
Google की ये सेटिंग तुरंत करें ऑन
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए Google ने एक इमरजेंसी सेटिंग का ऑप्शन दिया है, जो इस तरह की प्राकृतिक आपदाओं से आपको बचाने में मदद करती है. वहीं, कम ही लोगों को इस छोटी सी लेकिन बेहद जरूरी सेटिंग के बारे में जानकारी होगी. चलिए जानते हैं इसे ऑन करने के स्टैप्स
1. सबसे पहले अपने एंड्रॉयड मोबाइल में Setting ऑन कर लीजिए.
2. अब आपको यहां Safety & Emergency के ऑप्शन पर टैप करना है.
3. यहां आपको Earthquake Alerts के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
4. Earthquake Alerts को ऑन करते ही Google आपको भूकंप आने पर चेतावनी देगा, जिससे की आपके फोन में एक साइरन बजेगा. इसी के साथ गूगल आपको भूकंप से बचने के तरीके भी बताएगा.
इस दौरान नहीं आएगा अलर्ट
कई लोगों को शिकायत है कि गुरुवार यानी आज सुबह जो भूकंप आया उसका अलर्ट उन्हें अपने फोन पर नहीं मिला. ऐसा क्यों नहीं हुआ, इसकी वजह भी आपको अपने Earthquake Alerts के नीचे ही दिख जाएगा. अगर आपने इस पर ध्यान नहीं दिया तो चलिए इस बात को हम प्वॉइंट्स में समझा देते हैं.
1. दरअसल, अगर भूकंप 4.5 मैगनिट्यूड से कम है तो इसका अलर्ट Google नहीं देगा.
2. इसके अलावा अलर्ट के लिए आपके फोन में इंटरनेट ऑन होना अनिवार्य है.
3. हर एरिया में Google का यह अलर्ट नहीं मिल पाएगा.
4. कई बार भूकंप से पहले, भूकंप के दौरान या भूकंप के बाद भी अलर्ट आ सकता है.
5. हर बार भूकंप पकड़ पाना Google की इस सेटिंग के लिए भी मुमकिन नहीं है.
पूरी तरह न हों निर्भर
ऐसे में जरूरी यह है कि आप हमेशा अपने फोन में इस सेटिंग को ऑन तो रखिए, लेकिन पूरी तरह से सिर्फ इसी पर निर्भर न हो जाएं. इसके लिए आपको खुद भी अलर्ट रहने की जरूरत है.