trendingNow12629096
Hindi News >>टेक
Advertisement

Electricity Bill हो जाएगा आधा! Free में चलेगा TV, पंखा और लैपटॉप; बस उठा लाएं ये डिवाइस

अगर आप भी सोलर पावर जनरेटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो बाजार में कई ऑप्शन्स हैं. यहां हम आपके लिए कुछ बेहतरीन और किफायती सोलर पावर जनरेटर की जानकारी लेकर आए हैं...

 
Electricity Bill हो जाएगा आधा! Free में चलेगा TV, पंखा और लैपटॉप; बस उठा लाएं ये डिवाइस
Mohit Chaturvedi|Updated: Feb 03, 2025, 09:38 AM IST
Share

आज के दौर में बिजली की बढ़ती खपत और महंगे बिजली बिलों से हर कोई परेशान है. ऐसे में सोलर पावर जनरेटर एक बेहतरीन सॉल्यूशन बनकर उभरे हैं. ये डिवाइस सोलर एनर्जी का इस्तेमाल करके बिजली पैदा करते हैं और जरूरत पड़ने पर इन्वर्टर की तरह काम करते हैं. खास बात यह है कि ये न सिर्फ पर्यावरण के अनुकूल हैं बल्कि बिजली बिल में भी भारी कटौती कर सकते हैं. अगर आप भी सोलर पावर जनरेटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो बाजार में कई ऑप्शन्स हैं. यहां हम आपके लिए कुछ बेहतरीन और किफायती सोलर पावर जनरेटर की जानकारी लेकर आए हैं...

SR Portables Solar Generator

SR Portables Solar Generator एक कॉम्पैक्ट और पावरफुल डिवाइस है, जिसकी कैपेसिटी 130 वॉट है. इसमें कई एडवांस फीचर्स शामिल हैं, जैसे- 2 AC कनेक्टर पोर्ट्स, 100 वॉट AC आउटपुट, Li-Ion बैटरी पैक और मजबूत LED लाइट. इसे आप कैम्पिंग के दौरान आसानी से यूज कर सकते हैं. अगर घर में बिजली चली जाए तो यह मदद कर सकता है. कई छोटे डिवाइस जैसे फोन्स और लैपटॉप्स को जल्दी चार्ज कर सकता है. इसे आप 13 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. 

यह जनरेटर इतना छोटा और हल्का है कि आप इसे आसानी से अपने बैग में रख सकते हैं और कहीं भी ले जा सकते हैं. यह लैपटॉप, स्मार्टफोन, रेडियो, पावरबैंक जैसे छोटे डिवाइस को चार्ज करने में सक्षम है.

SARRVAD Portable Solar Power Generator

अगर आप ज्यादा क्षमता वाले सोलर जनरेटर की तलाश में हैं, तो SARRVAD Portable Solar Power Generator S-150 एक शानदार ऑप्शन है. इसमें 42,000mAh की बैटरी मिलती है. फुल चार्ज में यह आईफोन 8 को लगातार 8 बार फुल चार्ज कर सकता है. टीवी और लैपटॉप जैसी चीजों को भी चला सकता है. सोलर पैनल (14V-22V / 3A मैक्स) से चार्ज करने की सुविधा भी मिलती है. इसे आप करीब 17 हजार रुपये में खरीद सकते हैं. 

यह जनरेटर इतना छोटा और पोर्टेबल है कि इसे आप अपने बैग में रखकर आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं। इमरजेंसी की स्थिति में यह बेहद उपयोगी साबित हो सकता है.

Read More
{}{}