trendingNow12709751
Hindi News >>टेक
Advertisement

गर्मी में सरकार ने बताए बिजली बचाने के तरीके! इन 4 Steps से धीमा चलने लगेगा मीटर

Electricity Bill Saving Tips: सरकार ने भी बिजली की बचत के लिए कुछ आसान लेकिन असरदार सुझाव दिए हैं, जिन्हें फॉलो करके आप हर महीने की बिजली का खर्च घटा सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही चार आसान और काम के टिप्स जिन्हें अपनाकर आप गर्मियों में बिजली का बिल कम कर सकते हैं.

 
गर्मी में सरकार ने बताए बिजली बचाने के तरीके! इन 4 Steps से धीमा चलने लगेगा मीटर
Mohit Chaturvedi|Updated: Apr 08, 2025, 11:40 AM IST
Share

Save electricity tips: गर्मियों में जैसे-जैसे तापमान बढ़ता है, वैसे-वैसे बिजली का बिल भी आसमान छूने लगता है. खासतौर पर जब दिनभर पंखा, एसी, कूलर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चलते रहते हैं, तो बिजली का खर्च भी बढ़ जाता है. लेकिन अगर थोड़ी समझदारी और कुछ स्मार्ट फैसले लिए जाएं, तो बिजली की खपत को काफी हद तक कम किया जा सकता है. सरकार ने भी बिजली की बचत के लिए कुछ आसान लेकिन असरदार सुझाव दिए हैं, जिन्हें फॉलो करके आप हर महीने की बिजली का खर्च घटा सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही चार आसान और काम के टिप्स जिन्हें अपनाकर आप गर्मियों में बिजली का बिल कम कर सकते हैं.

1. डिवाइस खरीदते समय एनर्जी रेटिंग देखें

घर के लिए कोई भी नया इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस खरीदते समय उसकी एनर्जी एफिशिएंसी रेटिंग ज़रूर चेक करें. ऊर्जा मंत्रालय का कहना है कि 5-स्टार रेटिंग वाले प्रोडक्ट्स बिजली की कम खपत करते हैं. उदाहरण के लिए, अगर आप AC खरीदने जा रहे हैं, तो 5-स्टार वाला AC लें. इससे 15% तक बिजली की बचत हो सकती है. यही नियम फ्रिज, वॉशिंग मशीन और अन्य घरेलू डिवाइस पर भी लागू होता है. एक बार सही डिवाइस ले लेने पर आप लंबे समय तक बिजली बचा सकते हैं.

2. LED बल्ब और BLDC पंखे अपनाएं

परंपरागत बल्ब और ट्यूबलाइट्स ज्यादा बिजली खाते हैं. इनकी जगह अगर आप LED बल्ब का इस्तेमाल करते हैं, तो यह न सिर्फ रोशनी में बेहतर होते हैं, बल्कि बिजली भी काफी कम खर्च करते हैं. साथ ही, अब बाजार में BLDC मोटर वाले पंखे उपलब्ध हैं जो सामान्य पंखों की तुलना में लगभग 50% कम बिजली खर्च करते हैं. लंबे समय में ये विकल्प बिजली की बचत में बड़ी भूमिका निभाते हैं.

3. सोलर एनर्जी का करें उपयोग

अगर आपके घर में छत उपलब्ध है और धूप अच्छी मिलती है, तो सोलर एनर्जी सिस्टम लगवाना एक शानदार विकल्प हो सकता है. सोलर पैनल दिनभर सूरज की रोशनी से चार्ज होते हैं और इससे आप अपने कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ चला सकते हैं. शुरुआत में इसका सेटअप थोड़ा खर्चीला हो सकता है, लेकिन लंबे समय में यह आपकी बिजली की निर्भरता और बिल दोनों को काफी कम कर देता है.

4. एसी को 24 डिग्री पर चलाएं

AC का इस्तेमाल गर्मियों में बढ़ जाता है, लेकिन इसे सही तापमान पर चलाना बेहद जरूरी है. सरकार की सलाह है कि AC को हमेशा 24 डिग्री सेल्सियस पर ही चलाएं. इससे ना केवल ठंडक बनी रहती है, बल्कि बिजली की खपत भी काबू में रहती है. हर बार तापमान घटाने से बिजली की मांग भी बढ़ती है, जिससे बिल भारी हो सकता है.

Read More
{}{}