trendingNow12859771
Hindi News >>टेक
Advertisement

Grok जल्द लेकर आएगा धमाकेदार AI वीडियो जनरेशन फीचर, Elon Musk ने किया एलान


Grok AI New Feature: एलन मस्क का xAI बहुत जल्द Grok AI में एक शानदार टेक्स्ट टू वीडियो जनरेशन का फीचर लॉन्च करने जा रहा है. अक्टूबर 2025 में सबसे पहले प्रीमियम सब्सक्राइबर्स को इसका लुफ्त उठाने का मौका मिलेगा.

Grok जल्द लेकर आएगा धमाकेदार AI वीडियो जनरेशन फीचर, Elon Musk ने किया एलान
Zee News Desk|Updated: Jul 29, 2025, 02:11 PM IST
Share

Text to Video Feature: ग्रोक अब अपने नए फीचर टेक्स्ट टू वीडियो जनरेशन को लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी ने कंफर्म किया कि यह बेहतरीन फीचर अक्टूबर 2025 में सभी के लिए उपलब्ध होगा. एलन मस्क ने इस घोषणा को रीपोस्ट किया और कहा कि आप जल्द ही ग्रोक पर वीडियो जनरेट कर सकेंगे. स्टैंडअलोन @Grokapp को डाउनलोड करें और सब्सक्राइब करें.

क्या होंगे नए फीचर और किनके लिए?
X पर Grok के ऑफिशियल अकाउंट ने इस नए फीचर के बारे में और भी दिलचस्प जानकारियां शेयर की है. कंपनी ने बताया कि ग्रोक की वीडियो जनरेशन की कैपेबिलिटी इसके 'इमेजिन फीचर' से संचालित होगी जो ऑरोरा इंजन से चलता है. 

इस फीचर से यूजर टेक्स्ट प्रॉम्प्ट की मदद से ऑडियो के साथ तुरंत वीडियो बना सकेंगे. जल्द ही अक्टूबर से Super Grok सब्सक्राइबर्स को इस फीचर का एक्सेस मिल जाएगा. यह एक पेड सब्सक्रिप्शन है जिसकी कीमत हर महीने $30 होगी. ग्रोक ऐप पहले से इमेज जनरेशन, वॉइस चैट, कन्वर्सेशनल एआई जैसे फीचर्स देता है. साथ ही नए फीचर की मदद से यूजर्स सिर्फ एक टेक्स्ट लिखकर वीडियो बना सकेंगे वो भी आवाज के साथ. 

टैक्स्ट टू वीडियो फीचर कहां से यूज करेंगे?
ग्रोक ने X पर एक पोस्ट में बताया, इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए स्टैंडअलोन ग्रोक ऐप डाउनलोड करें, इसके बाद सुपर ग्रोक को सब्सक्राइब करें और अक्टूबर में जल्दी एक्सेस के लिए वेटलिस्ट ज्वाइन करें. 

Grok AI क्या है?
ग्रोक एआई ब्रॉड एक्स प्रीमियम + सब्सक्रिप्शन का एक हिस्सा है जो पेमेंट करने वाले यूजर्स के लिए कई एडवांस्ड एआई फीचर्स देता है. इसमें सुपर ग्रोक सब्सक्राइबर्स ज्यादा फीचर्स को एक्सेस कर सकते हैं जिसमें रीयल टाइम डेटा एक्सेस, डीपसर्च और ज्यादा बेहतर इमेज जनरेशन शामिल है.

Read More
{}{}