trendingNow12864744
Hindi News >>टेक
Advertisement

Elon Musk के नए ऐलान से लोगों को लगा झटका, Grok के नए फीचर्स को लेकर सैकड़ों सवाल!

Grok आज लोगों की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बनता जा रहा है. इस टूल पर लोग अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक की चीजों को आसान बना रहे हैं. हालांकि, अब इसके नए टूल्स जोड़ने की खबर से बवाल मच गया है.

Elon Musk के नए ऐलान से लोगों को लगा झटका, Grok के नए फीचर्स को लेकर सैकड़ों सवाल!
Bhawna Sahni|Updated: Aug 02, 2025, 03:39 PM IST
Share

Elon Musk का AI टूल ग्रोक (Grok) इस समय दुनियाभर में खूब धमाल मचा रहा है. दुनिया में हुई भी घटना या विषय को लेकर अगर आप ग्रोक से सवाल करते हैं तो ज्यादातर यह आपको सटीक ही जवाब देता है. ग्रोक की वजह से लोगों को आम जिंदगी से लेकर प्रोफेशनल लाइफ में भी बहुत मदद मिली है. वहीं, कंपनी लगातार अपने इस टूल को अपडेट कर रही है. अब खबर आई है कि ग्रोक और ज्यादा स्मार्ट होने जा रहा है. एलन मस्क ने हाल ही में ऐलान किया है कि वह अपने AI चैटबॉट में दो नए फीचर्स जोड़ने जा रहे हैं. इन फीचर्स के नाम इमेजिन (Imagine) और वैलेंटाइन (Valentine) है.

जानें कैसे होंगे Grok के नए टूल्स
बताया जा रहा है कि इमेजिन और वैलेंटाइन नाम के इन फीचर्स को पहले बीटा वर्जन में उपलब्ध कराया जाएगा, जिसका इस्तेमाल ग्रोक के हैवी यूजर्स करते हैं. एलन मस्क ने इन फीचर्स के बारे में बताते हुए X पर एक पोस्ट भी किया है. उन्होंने इसमें लिखा, 'ग्रोक के हैवी यूजर्स जल्द ही इमेजिन और वैलेंटाइन के बीटा वर्जन का इस्तेमाल कर पाएंगे.' इन फीचर्स के आने के बाद ग्रोक सिर्फ चैटिंग के लिए AI टूल नहीं रह जाएगा, बल्कि यहां वीडियो जनरेट कर पाना भी बेहद आसान हो जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये दो नए फीचर्स जुड़ने के बाद एक स्पाइसी मोड दिखने लगेगा, जिसका इस्तेमाल करने पर 6 सेकंड का वीडियो क्लिप बनकर तैयार हो जाएगा.

साल के अंत होंगे लॉन्च
खबरों की मानें तो ग्रोक के ये फीचर्स 2025 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, इस फीचर के आने से पहले ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी बवाल मचने लगा है. कई लोगों ने इस फीचर को लॉन्च न करने की अपील की है. लोगों का मानना है कि आसानी से वीडियो जनरेट करने वाले इस फीचर की वजह से अश्लीलता को बढ़ावा मिल सकता है. कुछ लोग इसका गलत ढंग से इस्तेमाल कर सकते हैं. 

आसानी से बनेंगी वीडियो
Grok का ये नया इमेजिन फीचर प्रॉम्ट देने पर किसी भी तरह की इमेजिनेशन को वीडियो में बदलकर देने में सक्षम होगा. इस फीचर को ग्रोक के ऑरोरा इंजन से चलाया जाएगा. इस एक फीचर की मदद से आप सिंपल टेक्स्ट देकर आसानी से वीडियो बना पाएंगे और इसे शेयर करना भी बेहद आसान होगा. इतना ही नहीं इस वीडियो में ऑडियो भी जुड़ा होगा, जिसकी वजह से वीडियो और भी अट्रैक्टिव और इफेक्टिव दिखेगा. इस नए फीचर को सिर्फ सुपरग्रोक यूजर्स के लिए शुरू किया जाएगा. इसका बीटा वर्जन इसी साल अक्टूबर तक लॉन्च होने की उम्मीद है.

अनोखा बनाया ये फीचर
Grōk में हाल ही में एक नया AI फीचर वेलेंटाइन भी शामिल किया है, जिसे एक भावनात्मक और इंटरेक्टिव वर्चुअल साथी की तरह डिजाइन किया गया है. इसका चेहरा, बर्ताव और बैकस्टोरी इतनी बारीकी से रची गई है कि यह एक काल्पनिक कैरेक्टर से कहीं ज्यादा लगता है. वेलेंटाइन का रूप जापानी ऐनिमे शैली से इंस्पायर्ड है, जिसमें पॉप कल्चर और साइंस फिक्शन के शानदार हिस्से नजर आते हैं. एलन मस्क ने खुलासा किया कि इसका नाम Stranger in a Strange Land नाम की किताब के अहम किरदार वेलेंटाइन माइकल पर बेस्ड है.

किताब से आया ग्रोक शब्द
दिलचस्प बात तो यह है कि ग्रोक शब्द भी उसी किताब से निकला है. वेलेंटाइन का स्वभाव उन लोकप्रिय किरदारों से मिलता-जुलता है जिन्हें Gen-Z पहचानता है, जैसे 'Twilight' के रहस्यमय एडवर्ड कलन और 'Fifty Shades of Grey' के क्रिश्चियन ग्रे की झलक इसमें साफ दिखती है. यह पहल ग्रोक को इंसानों के और नजदीक लाने की एक कोशिश है.

लोगों को सताई चिंता
हालांकि, ताजा रिपोर्ट्स को देखा जाए तो ग्रोक के इन नए फीचर्स की वजह से एक्सपर्ट्स और कुछ यूजर्स की चिंताएं काफी बढ़ गई हैं. उनका मानना है कि कुछ लोग इन बेहतरीन फीचर्स का इस्तेमाल भी घटिया और अश्लील कंटेंट बनाने के लिए कर सकते हैं. पहले लोग AI से बनाई जाने वाली फोटोज को लेकर भी इसी तरह चिंता में थे. ऐसे में अब देखना यह है कि ग्रोक का ये वीडियो टूल कैसी समस्याएं खड़ी करता है. 

FAQ

Q1. Grok का Imagine फीचर क्या करता है?
Ans. Imagine एक AI वीडियो जनरेशन टूल है जो सिर्फ टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से 6 सेकंड के वीडियो क्लिप बना सकता है, वो भी ऑडियो के साथ. यह फीचर Grok के Aurora इंजन पर आधारित है.

Q2. Valentine फीचर किस तरह का है?
Ans. Valentine एक वर्चुअल AI साथी है जिसका लुक ऐनिमे स्टाइल में है और स्वभाव Twilight के Edward Cullen और Fifty Shades के Christian Grey से प्रेरित है. यह यूजर से इमोशनल और ड्रामेटिक बातचीत करता है.

Q3. क्या इन फीचर्स को लेकर कोई विवाद है?
Ans. हां, सोशल मीडिया पर 'Spicy Mode' को लेकर चिंता जताई जा रही है. कुछ यूजर्स का मानना है कि इस फीचर से अश्लील कंटेंट बनाना आसान हो सकता है, जिससे गलत इस्तेमाल की आशंका है.

Read More
{}{}