trendingNow12720320
Hindi News >>टेक
Advertisement

Elon Musk का Grok हुआ और स्मार्ट; ये नया फीचर हुआ एड, ChatGPT और Gemini को देगा टक्कर!

Grok New Feature: Elon Musk का Grok और स्मार्ट हो चुका है. इसमें एक नया फीचर एड किया गया है. जिसके बाद ये ChatGPT और Gemini को टक्कर दे सकता है.

Elon Musk का Grok हुआ और स्मार्ट; ये नया फीचर हुआ एड, ChatGPT और Gemini को देगा टक्कर!
Harshul Mehra|Updated: Apr 17, 2025, 12:59 PM IST
Share

Grok Memory Feature: एलन मस्क की एआई कंपनी xAI ने अपने चैटबॉट ग्रोक (Grok) के लिए मेमोरी फीचर शुरू किया है, जिससे यह पिछली बातचीत की डिटेल्स को याद रख सकेगा और ज्यादा व्यक्तिगत जवाब दे सकेगा. 

Grok का नया मेमोरी फीचर

ग्रोक (Grok) का ये अपडेट चैटजीपीटी (ChatGPT) और गूगल के जेमिनी (Gemini) को टक्कर देगा जो लंबे समय से ऐसी ही सर्विस यूजर्स को ऑफर कर रहे हैं. यह नया फीचर Grok को यूजर्स की प्राथमिकताओं को बनाए रखने में सक्षम बनाता है. यूजर्स  देख सकते हैं कि ग्रोक क्या याद रखता है और चैटबॉट के इंटरफेस के जरिए स्पेसिफिक मेमोरी को हटाना चुन सकते हैं. यह सुविधा वर्तमान में Grok.com और Grok iOS और Android App पर बीटा वर्जन में उपलब्ध है, लेकिन अभी तक EU या UK में उपलब्ध नहीं है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी जानकारी

इस नए फीचर के बारे में कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए पोस्ट कर जानकारी दी.  इस पोस्ट में लिखा गया," ग्रोक अब आपकी बातचीत को याद रखेगा. जब आप Grok से सलाह मांगेंगे, तो आपको पर्सनलाइज जवाब मिलेंगे.''

 

ट्रांसपेरेंसी पर दिया गया जोर

xAI ने मेमोरी मैनेजमेंट में ट्रांसपेरेंसी पर जोर दिया है, जिससे यूजर्स सेटिंग्स में डेटा कंट्रोल पेज के जरिए इस सर्विस को बंद कर सकते हैं.  व्यक्तिगत मेमोरी को चैट इंटरफेस से सीधे डिलीट भी किया जा सकता है. इस अपडेट के साथ, ग्रोक चैटजीपीटी और गूगल के जेमिनी को टक्कर दे सकता है.

ये भी पढ़िए 

WhatsApp ऑफिशियल ग्रुप में गलती से चला गया 'वो' वाला मैसेज? बॉस की डांट पड़ने से बचा लेगी ये ट्रिक

चिलचिलाती धूप में Airtel स्टोर जाकर नहीं लेनी पड़ेगी नई SIM; इस सर्विस ने करवाई यूजर्स की मौज
 

Read More
{}{}