trendingNow12869265
Hindi News >>टेक
Advertisement

अब गंदी-गंदी आवाजों के साथ Adult Videos बनाकर देगा Elon Musk का Grok! जानिए आखिर क्या है Spicy Mode

Elon Musk की xAI कंपनी ने  एक नया फीचर जोड़ा है, जिसका नाम है- 'Spicy Mode'. Spicy Mode एक ऐसा फीचर है जो यूजर्स को थोड़ा बोल्ड कंटेंट बनाने की सुविधा देता है. इसका मतलब है कि यूजर सिर्फ टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देकर 15 सेकंड तक का ऐसा वीडियो बना सकते हैं जिसमें थोड़े बहुत न्यूड या सेमी-न्यूड विजुअल्स दिख सकते हैं.

 
अब गंदी-गंदी आवाजों के साथ Adult Videos बनाकर देगा Elon Musk का Grok! जानिए आखिर क्या है Spicy Mode
Mohit Chaturvedi|Updated: Aug 06, 2025, 10:51 AM IST
Share

Elon Musk की AI कंपनी xAI ने अपने इमेज और वीडियो जनरेशन टूल Grok Imagine में एक नया फीचर जोड़ा है, जिसका नाम है- 'Spicy Mode'. यह फीचर X (पहले ट्विटर) के iOS ऐप पर SuperGrok और Premium+ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है और इसे लेकर काफी बवाल मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें- Elon Musk ने दिया Gen Z को बड़ा गिफ्ट! अब लिखते ही बन जाएगा Video, जानिए 5 खास बातें

क्या है Spicy Mode?
Spicy Mode एक ऐसा फीचर है जो यूजर्स को थोड़ा बोल्ड कंटेंट बनाने की सुविधा देता है. इसका मतलब है कि यूजर सिर्फ टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देकर 15 सेकंड तक का ऐसा वीडियो बना सकते हैं जिसमें थोड़े बहुत न्यूड या सेमी-न्यूड विजुअल्स दिख सकते हैं. साथ में नेचुरल ऑडियो भी मिलता है. हालांकि, कंपनी ने कुछ कंटेंट रिस्ट्रिक्शन लगाए हैं – जैसे कि पूरी तरह न्यूड या एक्सप्लिसिट कंटेंट को ऑटोमेटिक ब्लर कर दिया जाता है. लेकिन फिर भी कुछ ऐसे सीन हैं जो फिल्टर को पार कर जाते हैं.

ये भी पढ़ें- Elon Musk के नए ऐलान से लोगों को लगा झटका, Grok के नए फीचर्स को लेकर सैकड़ों सवाल!

पहली बार कैसे सामने आया ये फीचर?
xAI के एक कर्मचारी Mati Roy ने X (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट में इसका जिक्र किया कि यह फीचर न्यूडिटी जेनरेट कर सकता है. बाद में यह पोस्ट डिलीट कर दी गई, लेकिन तब तक बात फैल चुकी थी.

सेलिब्रिटी कंटेंट और गलत इस्तेमाल का खतरा
एक बड़ी चिंता यह भी है कि Grok Imagine के जरिए लोग सेलिब्रिटी के चेहरे या शरीर से मिलते-जुलते AI जनरेटेड इमेज या वीडियो बना सकते हैं. हालांकि कुछ सुरक्षा उपाय हैं – जैसे आप प्रेग्नेंट डोनाल्ड ट्रंप नहीं बना सकते – लेकिन फिर भी मिसयूज की संभावना बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- Grok 4: Elon Musk ने लॉन्च किया नया AI चैटबॉट, बोले– PhD से भी तेज है मेरा चैटबॉट...

कैसे काम करता है Grok Imagine?
यूजर टेक्स्ट में जो चाहें टाइप करें, कुछ ही सेकंड में multiple images तैयार हो जाती हैं. इन इमेज को स्टाइलिश एनीमेटेड वीडियो में भी बदला जा सकता है. हालांकि, अभी भी इनमें “Uncanny Valley” इफेक्ट दिखता है – यानी इंसानी चेहरे थोड़े कार्टून जैसे और त्वचा ज्यादा चमकीली लगती है.

Ethics बनाम Innovation की लड़ाई
Elon Musk का दावा है कि यह टूल हर दिन और बेहतर होता जाएगा. लेकिन सवाल ये है कि क्या AI को इस हद तक अनफिल्टर्ड और फ्री बना देना सही है? खासकर तब, जब यह टूल पर्सनल और संवेदनशील इमेज भी बना सकता है.

FAQs

Q. Grok Imagine क्या है?
A. Elon Musk की कंपनी xAI का एक AI टूल है जो टेक्स्ट से इमेज और वीडियो बना सकता है.

Q. Spicy Mode क्या करता है?
A. यह मोड यूजर्स को बोल्ड और सेमी-न्यूड कंटेंट जेनरेट करने की सुविधा देता है.

Q. क्या सेलिब्रिटी कंटेंट बनाना संभव है?
A. कुछ सेफगार्ड्स हैं लेकिन पूरी तरह रोक नहीं लगाई गई है, जिससे गलत इस्तेमाल संभव है.

Q. क्या यह फीचर सभी के लिए उपलब्ध है?
A. फिलहाल यह X के iOS ऐप पर SuperGrok और Premium+ सब्सक्राइबर्स के लिए ही है.

Read More
{}{}