trendingNow12858657
Hindi News >>टेक
Advertisement

Starlink के मोदी सरकार ने काटे पर, टेलीकॉम इंडस्ट्री को राहत, इतने यूजर्स में सिमटेगी Musk की कंपनी

Elon Musk के Starlink को लेकर लंबे वक्त से काफी चर्चा में बनी हुई है. हालांकि, अब इसे लेकर बड़ी खबर आ रही है. सरकार का कहना है कि ये इंटरनेट कनेक्शन कुछ ही लोगों को मिलेगा.

Starlink के मोदी सरकार ने काटे पर, टेलीकॉम इंडस्ट्री को राहत, इतने यूजर्स में सिमटेगी Musk की कंपनी
Bhawna Sahni|Updated: Jul 28, 2025, 05:30 PM IST
Share

Union Minister on Starlink: केंद्रीय राज्य मंत्री पेम्मासानी चंद्रशेखर ने 28 जुलाई, सोमवार को BSNL रिव्यू मीटिंग में बताया कि एलन मस्क की सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी स्टारलिंक भारत में सिर्फ 20 लाख कनेक्शन ही दे सकती है. साथ ही यह भी कहा कि BSNL और दूसरी टेलीकॉम कंपनियों को इससे कोई बड़ा खतरा नहीं होगा. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि इस वजह से सरकारी कंपनी BSNL और अन्य टेलीकॉम कंपनियों को कोई खतरा नहीं है. 

सिर्फ 20 लाख कस्टमर्स को मिलेगी सर्विस
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा, स्टारलिंक भारत में केवल 20 लाख कस्टमर्स को ही सर्विस दे सकता है जिसकी स्पीड 200 Mbps तक होगी. स्टारलिंक के कारण बाकी टेलीकॉम सर्विसेज के कारोबार पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा. चलिए जानते हैं क्या है ये पूरा मामला.

BSNL ने पहले ही बना ली जगह
यह एक सैटकॉम सर्विस है. सैटकॉम यानी सैटेलाइट कम्युनिकेशन, यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट और कॉलिंग की सेवाएं देती है. यह खासकर उन गांवों और दूरदराज के इलाकों को टारगेट करती है, जहां सामान्य टेलीकॉम नेटवर्क नहीं पहुंच पाते. लेकिन जहां तक BSNL की बात है, यह पहले ही पहले ही इन इलाकों में मौजूद है. BSNL का इन ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में पहले से ही अच्छा नेटवर्क है. इसलिए माना जा रहा था कि स्टारलिंक जैसी सैटकॉम सेवाएं, BSNL के लिए चुनौती बन सकती हैं, लेकिन अब चंद्रशेखर ने कहा कि स्टारलिंक की कस्टमर लिमिट और सेवा की लागत की वजह से ऐसा नहीं होगा.

कीमत होगी ज्यादा
उन्होंने बताया कि सैटकॉम सेवाओं की शुरुआती कीमत बहुत ज्यादा होगी और एक महीने में लगभग 3,000 रूपये तक का खर्च हो सकता है. उन्होंने यह भी बताया कि BSNL की 4G सेवा अब पूरी तरह शुरू हो चुकी है और फिलहाल टैरिफ बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है. चंद्रशेखर ने आगे बताया, 'हम पहले बाजार में पकड़ बनाना चाहते हैं, अभी किसी भी रेट में बढ़ोतरी की योजना नहीं है.'

FAQ
Q1. क्या Starlink भारत में सभी यूजर्स को इंटरनेट सेवा दे पाएगा?
Ans. नहीं, सरकार ने Starlink को सिर्फ 20 लाख कनेक्शन की अनुमति दी है.

Q2. Starlink की इंटरनेट स्पीड कितनी होगी?
Ans. Starlink भारत में 200 Mbps तक की स्पीड देने की योजना बना रहा है.

Q3. क्या Starlink से BSNL को कोई खतरा है?
Ans. नहीं, मंत्री चंद्रशेखर के अनुसार Starlink की सीमित पहुंच और ज्यादा कीमत के कारण BSNL और अन्य टेलीकॉम कंपनियों को कोई बड़ा खतरा नहीं है.

Q4. Starlink की सेवा कितनी महंगी होगी?
Ans. Starlink की मासिक सेवा की कीमत लगभग 3,000 रुपये हो सकती है.

Read More
{}{}