Starlink Vs Kuiper कहते हैं कि दुनिया में हर काम में प्रतिस्पर्धा है. अभी तक सैटेलाइट इंटरनेट देने वाली कंपनी एलन मस्क की स्टार्लिंक ती लेकिन अब उसे कड़ी टक्कर मिलनेल जा रही है. क्योंकि अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस का नया प्रोजेक्ट 'Project Kuiper' अब मार्केट में तेजी से कदम आगे बढ़ा रही है. ताजा जानकारी मिली है कि अप्रैल में पहला सैटेलाइट लॉन्च करने के बाद अब यह प्रोजेक्ट एक और नया सैटेलाइट लॉन्च करने जा रहा है.
एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अगला सैटेलाइट लॉन्च सोमवार यानी यानी 16 जून को हा सकता है. इस सैटेलाइट की लॉन्चिंग युनाइटेड लॉन्च अलाइंस (ULA) नाम की कंपनी करेगी और यह लॉन्चिंग फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से होगी, जिसमें Atlas V रॉकेट का इस्तेमाल होगा. Amazon का कहना है कि अगर सब कुछ सही रहा, तो वह इस साल के अंत तक ग्राहकों को इंटरनेट सेवा देना शुरू कर देगा.
Elon Musk की Starlink अब तक इस क्षेत्र में सबसे आगे रही है. 2019 से अब तक Starlink ने 7000 से ज्यादा सैटेलाइट अंतरिक्ष में भेज दिए हैं. ये सभी SpaceX के Falcon 9 रॉकेट के जरिए भेजे गए. अब अमेरिका की Federal Aviation Administration (FAA) ने SpaceX को साउथ कैलिफोर्निया से हर साल 50 रॉकेट लॉन्च करने की अनुमति दे दी है.
दूसरी तरफ जेब बेजोस का Project Kuiper अभी शुरुआती दौर में है लेकिन इसके इरादे बड़े हैं. इसका मकसद पूरी दुनिया में तेज इंटरनेट सेवा देना है. इसके लिए यह ग्राउंड स्टेशन, एंटेना और फाइबर नेटवर्क से जुड़े 3232 सैटेलाइट्स लॉन्च करेगा. Amazon इस प्रोजेक्ट में करीब 10 बिलियन डॉलर (लगभग 83,000 करोड़ रुपये) का निवेश कर रहा है. NASA के कैनेडी स्पेस सेंटर में सैटेलाइट्स की तैयारी के लिए एक 140 मिलियन डॉलर की फैक्ट्री भी बनाई जा रही है.