Elon Musk अपनी नई टेक्नोलॉजी की वजह से हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बार वह फिर से अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल, उनके इस प्लेटफॉर्म ने इस वक्त तो WhatsApp और Instagram जैसी ऐप्स की मुश्किल बढ़ा रखी हैं. वैसे, अब मस्क के X प्लेटफॉर्म को सिर्फ एक सोशल मीडिया साइट कहना गलत होगा, क्योंकि यह एक चैटिंग ऐप की तरह बन चुका है. X के चैट बॉक्स में आपको WhatsApp और Instagram जैसे ही सभी फीचर्स भी मिल जाएंगे, जो अब यूजर्स के लिए चैटिंग को और मजेदार बना रहे हैं.
X में जुड़े कौन-कौन से फीचर्स
अगर आप अब तक इस बात से अनजान हैं कि मस्क ने अपने X चैट बॉक्स में क्या नए फीचर्स जोड़ें तो चलिए आप इस बारे में हम आपको डिटेल में जानकारी देते हैं.
टाइपिंक इंडिकेटर
शायद ही आपने ध्यान दिया हो, लेकिन अब X अकाउंट पर चैटिंग के दौरान आपको टाइपिंग इंडिकेटर भी दिखेगा. यह बिल्कुल वैसा ही है जैसे व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम पर चैटिंग के समय नजर आता है. इससे पता चल जाता है कि सामने वाला शख्स कुछ टाइप कर रहा है. इस एक फीचर के कारण चैटिंग और इंटरैक्टिव बन जाती है.
इमोजी
अब आप X पर चैटिंग करते हुए सामने वाले शख्स को रिएक्शन देने के लिए इमोजी भी भेज सकते हैं. इसमें आपको ओके, स्माइल और हार्ट जैसे तमाम इमोजी मिल जाएंगे. यह फीचर बिल्कुल वैसा ही है जैसे व्हाट्सऐप पर भी इमोजी नजर आते हैं.
मेंशन फीचर
X पर अब तक मेंशन फीचर नहीं होता था, लेकिन इस अपडेट करते हुए कंपनी ने X के चैट बॉक्स में इस मेंशन फीचर को भी जोड़ दिया है. अगर आप किसी ग्रुप में बात कर रहे हैं और आप किसी किसी शख्स से बात करना चाहते हैं या जवाब देना चाहते हैं तो ऐसे में आप सिर्फ उसे टैग करके भी बात कर सकते हैं, जैसे @ लगाकर उस शख्स का नाम लिए और अपनी बात कहिए.
सर्च करें मैसेज
अगर आप अपनी चैट में से ही किसी एक बात को सर्च करना चाहते हैं तो X पर अब यह कर पाना भी संभव है. जिस तरह व्हाट्सऐप पर आप अपनी कोई भी चैटिंग सर्च कर सकते हैं, ठीक उसी तरह आपको X पर भी इस फीचर का इस्तेमाल करना है.
मैसेज डिवाइडर
यह X का नया फीचर है. चैट बॉक्स में यह फीचर आपकी पुरानी और नई चैट को अलग-अलग रखता है. इससे कॉन्वर्सेशन और क्लीयर रहती है. अगर आपको फिलहाल अपने X अकाउंट पर यह फीचर नहीं दिख रहा तो ऐप को अपडेट कर लें. इसके बाद आपकी चैट में यह इस्तेमाल हो पाएगा.