दुनिया के सबसे चर्चित टेक उद्यमियों में से एक Elon Musk ने अपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI के नए चैटबॉट Grok 4 को एक लाइव स्ट्रीम इवेंट में लॉन्च किया. यह नया मॉडल उनकी पहले की AI सीरीज का अगला एडवांस्ड वर्जन है, जिसे उन्होंने बाकायदा एक बड़ा “लीप फॉरवर्ड” बताते हुए सीधे Grok 3.5 को स्किप कर Grok 4 नाम दिया है. इस मौके पर एलन मस्क ने दावा किया कि Grok 4 अब तक के सबसे बुद्धिमान AI मॉडल्स में से एक है.
ग्रेजुएट स्टूडेंट्स से ज्यादा है होशियार
मस्क ने इस मॉडल को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि Grok 4 “हर विषय में सभी ग्रेजुएट स्टूडेंट्स से ज्यादा होशियार” है. उन्होंने यह भी कहा कि ये केवल किताबी ज्ञान में ही नहीं, बल्कि प्रैक्टिकल नॉलेज में भी एक्सपर्ट है. मस्क ने यह भी दावा किया कि Grok 4 हर विषय में PhD लेवल से भी आगे है – और यह कोई अपवाद नहीं बल्कि सभी विषयों में लागू होता है.
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Introducing Grok 4, the world's most powerful AI model. Watch the livestream now: <a href="https://t.co/59iDX5s2ck">https://t.co/59iDX5s2ck</a></p>— xAI (@xai) <a href="https://twitter.com/xai/status/1943158495588815072?ref_src=twsrc%5Etfw">July 10, 2025</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
नई टेक्नोलॉजी खोजेगा Grok 4
Elon Musk ने यह भी कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि Grok 4 आने वाले एक साल में नई तकनीकें खुद से खोजने लगेगा, ऐसी टेक्नोलॉजी जो आज तक इंसानों ने नहीं बनाई है, लेकिन जिनकी जरूरत है. यानी यह AI मॉडल सिर्फ सवालों का जवाब देने या मदद करने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि आने वाले समय में रिसर्च और इनोवेशन का नया जरिया बन सकता है.
xAI की टीम ने बताया कि उन्होंने मॉडल में इतनी तेज प्रगति की है कि वे Grok 3.5 को छोड़कर सीधे Grok 4 पर आ गए, ताकि टेक्नोलॉजी की दुनिया में वे अपने प्रतियोगियों से आगे बने रहें. यह मॉडल पूरी तरह से नए ट्रांसफॉर्मर आर्किटेक्चर, बेहतर लॉजिक, और तेज रिस्पॉन्स टाइम पर आधारित है, जिससे यूजर्स को और ज्यादा प्राकृतिक और सटीक जवाब मिलेंगे.
इस लॉन्च इवेंट को दुनिया भर के लाखों लोगों ने लाइव देखा और सोशल मीडिया पर #Grok4 टॉप ट्रेंड्स में रहा. अभी तक इस मॉडल की सभी टेस्टिंग्स बेहद पॉजिटिव रही हैं, और यह देखा जा रहा है कि आने वाले हफ्तों में xAI इसे किस तरह और प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध कराता है.