WhatsApp एक नया फीचर टेस्ट कर रहा है, जिसका नाम है ‘Remind Me’. इस फीचर की मदद से यूजर्स अब अपने जरूरी लेकिन अनपढ़े मैसेज (unread messages) को समय पर जवाब देना नहीं भूलेंगे. कई बार हम जानबूझकर कुछ मैसेज को इग्नोर कर देते हैं, लेकिन बाद में जवाब देना भूल जाते हैं. WhatsApp का ये नया फीचर इसी परेशानी का हल है.
क्या है ‘Remind Me’ फीचर?
‘Remind Me’ एक तरह का रिमाइंडर सिस्टम है, जो यूजर्स को उनके अनदेखे या अनपढ़े मैसेज की एक तय समय बाद नोटिफिकेशन देगा. मतलब, आप खुद ही तय कर सकेंगे कि किसी खास मैसेज का रिमाइंडर आपको 2 घंटे, 8 घंटे या 24 घंटे बाद मिले.
कैसे काम करेगा यह फीचर?
WABetaInfo के मुताबिक, यह फीचर फिलहाल WhatsApp Beta Android वर्जन 2.25.21.14 में उपलब्ध है. इससे जुड़े स्क्रीनशॉट्स से पता चलता है कि:
1. यूजर जिस मैसेज को याद रखना चाहता है, उसे सिलेक्ट करेगा.
2. फिर ऊपर दिए गए तीन डॉट मेन्यू (⋮) में जाकर ‘Remind Me’ ऑप्शन को सेलेक्ट करेगा.
3. यहां पर 2 घंटे, 8 घंटे और 24 घंटे के प्रीसेट टाइम मिलेंगे. इसके अलावा, कस्टम डेट और टाइम भी सेट कर सकते हैं.
4. जब आप रिमाइंडर सेट कर देते हैं, तो उस मैसेज के बबल पर एक छोटी बेल आइकन दिखने लगेगी.
5. तय समय पर WhatsApp आपको उसी मैसेज की नोटिफिकेशन देगा और बताएगा कि ये रिमाइंडर किस चैट से जुड़ा हुआ है.
क्या सबके लिए उपलब्ध है?
अभी ये फीचर केवल बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही ये सभी WhatsApp यूजर्स को मिल जाएगा.
एक और नया फीचर – Quick Recap
WhatsApp एक और फीचर ‘Quick Recap’ पर भी काम कर रहा है. इसकी मदद से यूजर बिना हर मैसेज पढ़े, किसी भी चैट का संक्षिप्त सारांश (summary) देख पाएंगे. यह फीचर Meta AI की मदद से काम करेगा.
Q1. WhatsApp का ‘Remind Me’ फीचर क्या है?
यह एक नया फीचर है जो यूज़र्स को अनपढ़े मैसेज की एक तय समय बाद याद दिलाने के लिए नोटिफिकेशन भेजेगा.
Q2. इस फीचर को कैसे एक्टिवेट करें?
किसी भी मैसेज को सिलेक्ट करें, फिर तीन डॉट मेन्यू में जाकर ‘Remind Me’ चुनें और समय सेट करें.
Q3. क्या ये फीचर सभी यूजर्स को मिला है?
फिलहाल यह फीचर बीटा वर्जन में उपलब्ध है, जल्द ही यह सभी यूज़र्स के लिए जारी किया जाएगा.
Q4. क्या इसमें कस्टम टाइम भी सेट कर सकते हैं?
हां, आप प्रीसेट टाइम (2 घंटे, 8 घंटे, 24 घंटे) के अलावा कस्टम टाइम और डेट भी सेट कर सकते हैं.