trendingNow12616034
Hindi News >>टेक
Advertisement

कहीं रूम हीटर ना बन जाए आग का गोला! जान बचानी है तो 5 गलतियों को कहें गुड बाय

Room Heater: अगर आप भी 5 गलतियां रूम हीटर चलाते समय कर रहे हैं तो हीटर आपकी जान का दुश्मन बन सकता है. हीटर चलाते समय आपको कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है.

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Jan 25, 2025, 11:11 AM IST
Share

Harms Of Room Heater: हाड़ कंपा देने वाली ठंड में रूम हीटर के इस्तेमाल से काफी सहारा मिलता है. रूम हीटर का इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आपको बताते हैं कि रूम हीटर का इस्तेमाल करते समय किन बातों का ध्यान रखें.

सर्दियों में ज्यादातर लोग रूम हीटर या ब्लोअर चलाकर सोना पसंद करते हैं. मिनटों में ही रूम हीटर कमरे को गर्म कर सकता है, लेकिन इसका बुरा असर सेहत पर पड़ सकता है. 

साफ-सफाई का रखें ध्यान

रूम हीटर की सफाई पर जरूर ध्यान दें. सफाई होने से रूम हीटर में फंसी धूल और डस्ट निकल जाएगी और इस्तेमाल करते समय उसकी स्मैल परेशान नहीं करेगी.

बंद कमरे में लंबे समय तक नहीं चलाएं रूम हीटर

रूम हीटर या ब्लोअर बंद कमरे में लंबे समय तक चलाने से बचना चाहिए. कार्बन मोनोऑक्साइड गैस हीटर चलाने से  बनती है. ये गंध रहित जहरीली गैस होती है. कमरा ज्यादा समय तक बंद रहने से ऐसे में ऑक्सीजन की कमी हो सकती है. जिसके कारण दम घुट सकता है.

वेंटिलेशन का रखें ध्यान

हीटर चलाकर सोने से बचना चाहिए. साथ ही हीटर को बच्चों से दूर रखना चाहिए. हीटर चलाते समय वेंटिलेशन का ध्यान जरूर रखें. इसके लिए आप कमरे की खिड़की को पूरा बंद नहीं करते हुए थोड़ा खोल दें.

रूम हीटर के आसपास ना रखें ज्वलनशील चीज
 
हीटर चलाते समय ध्यान दें कि इसके आसपास प्लास्टिक की थैली, कागज या कोई ज्वलनशील चीज नहीं रखी हो. इससे आग लगने का खतरा हो सकता है.

अस्थमा मरीजों के कमरे में हीटर चलाने से बचें

अस्थमा के मरीजों को हीटर की वजह से परेशानी हो सकती है. अगर घर में कोई अस्थमा के मरीजों या सांस के मरीज हैं तो उनके कमरे में हीटर चलाने से बचना चाहिए.

ये भी पढ़िए 

30 हजार से कम में मिलेगा iPhone 16! ऑफर्स खत्म होने में सिर्फ कुछ घंटे बाकी, ऐसे करें डील क्रैक

सिर्फ 1 रुपए में घर ले जा सकते हैं TV और फ्रिज, ये ब्रांड दे रहा है ऑफर; पूरी स्कीम जानकर हो जाएंगे दीवाने!
 

 

Read More
{}{}